दिल्ली चुनावः 44 निवर्तमान विधायक दोबारा चुनाव जीते, विधानसभा में पहुंचेंगे 16 नये चेहरे
नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए परिणामों के मुताबिक भाजपा के दो निवर्तमान विधायकों सहित कुल 44 निवर्तमान विधायक अपनी सीटें बचाने में कामयाब रहे. भाजपा के विजेंदर गुप्ता (रोहिणी) और ओपी शर्मा (विश्वास नगर) अपनी-अपनी सीटें बरकरार रखने में कामयाब रहे. दोनों को क्रमश: 12,000 और 16,000 से अधिक मतों से […]
नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए परिणामों के मुताबिक भाजपा के दो निवर्तमान विधायकों सहित कुल 44 निवर्तमान विधायक अपनी सीटें बचाने में कामयाब रहे. भाजपा के विजेंदर गुप्ता (रोहिणी) और ओपी शर्मा (विश्वास नगर) अपनी-अपनी सीटें बरकरार रखने में कामयाब रहे. दोनों को क्रमश: 12,000 और 16,000 से अधिक मतों से जीत मिली.
गांधीनगर से पूर्व विधायक अनिल कुमार वाजपेयी भी अपनी सीट बरकरार रखी लेकिन इसबार वह आम आदमी पार्टी (आप) के बजाय भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. आप के प्रमुख चेहरे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम ने भी क्रमश: नयी दिल्ली, पटपड़गंज, शकूर बस्ती, बाबरपुर, बल्लीमारान, नजफगढ़ और सीमापुरी सीटें बरकरार रखीं.
आदर्श नगर सीट से आप प्रत्याशी पवन शर्मा भी भाजपा के राज कुमार भाटिया को करीब 1500 मतों से मात देकर यह सीट बचाने में कामयाब हुए. आंबेडकर नगर (सुरक्षित) सीट आप प्रत्याशी अजय दत्त ने करीब 28,000 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर बरकरार रखी है.
Delhi: Newly-elected Aam Aadmi Party (AAP) MLAs arrive at the residence of CM-designate and AAP chief, Arvind Kejriwal, for a meeting called by him. pic.twitter.com/iZjcEhSdgp
— ANI (@ANI) February 12, 2020