23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Omicron Case: दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के और 10 केस आये, एक दिन में ही दोगुने हुए मामले

दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि दिल्ली में ओमिक्रॉन से संकमित 10 मरीजों की पहचान की गई है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही, दिल्ली में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की कुल संख्या 20 तक पहुंच गई है.

नई दिल्ली : भारत के कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है. देश की राजधानी दिल्ली में भी इस नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. इस बाबत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया को जानकारी दी है.

दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि दिल्ली में ओमिक्रॉन से संकमित 10 मरीजों की पहचान की गई है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही, दिल्ली में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की कुल संख्या 20 तक पहुंच गई है. हालांकि, इस दौरान 10 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज करके उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया है.

इसके अतिरिक्त दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए, जो चार महीने में सबसे अधिक हैं और संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन के अब तक 20 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन कोई भी मामला ‘गंभीर’ नहीं हैं.

उन्होंने बताया कि फिलहाल 40 लोगों को लोक नायक अस्पताल में विशेष सुविधा में भर्ती कराया गया है. इस अस्पताल में ओमिक्रॉन के संदिग्ध रोगियों को आइसोलेट किया जा रहा है और उनका इलाज चल रहा है. दिल्ली में मंगलवार तक ओमिक्रॉन के छह मामले थे. बुधवार को यह संख्या बढ़कर आठ, गुरुवार को 10 और शुक्रवार को 20 हो गई.

Also Read: kerala News: ओमिक्रॉन संक्रमित युवक घूम रहा था खुले आम, मचा हड़कंप

गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं, जो चार महीने से ज्यादा समय में सबसे अधिक हैं. इस साल एक अगस्त को दिल्ली में संक्रमण के 85 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या अब 14,41,935 हो गई. अब तक 14.16 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार, मृतकों की संख्या अब भी 25,100 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें