Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) को अपना नया मेयर तो मिल गया है. आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय को दिल्ली का नय मेयर चुना गया है. लेकिन एमसीडी सदन में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक नहीं हो सकी. स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान सदन में जमकर हंगामा हो गया. पार्षदों ने एक-दूसरे पर बोतलें फेंकी. महिला पार्षदों में जमकर हाथापाई और धक्का मुक्की भी हुई. इस भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को बीच में ही स्थगित कर देना पड़ा.
चौथी बार स्थगित हुई कार्यवाही: गौरतलब है कि एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों का चुनाव बुधवार को सदन में भारी शोर-शराबे के कारण नहीं हो सका. मेयर के निर्वाचन के कुछ घंटों बाद ही सदन में जमकर हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी (AAP) की शैली ओबेरॉय के महापौर और आप के ही आले मोहम्मद इकबाल के डिप्टी मेयर निर्वाचित होने के बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी.
जब एक घंटे बाद कार्यवाही शुरू नहीं हुई तब भाजपा पार्षद शिखा राय ने निगम सचिव से देरी की शिकायत की. तीसरी बार सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद आप-बीजेपी पार्षद आपस में भिड़ गए, एमसीडी हाउस में हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद एमसीडी सदन की कार्यवाही चौथी बार स्थगित कर दी की गई.
#WATCH | Delhi: Ruckus ensued at MCD house as AAP-BJP councillors clashed with each other after the house proceedings began for the third time. The MCD house was again adjourned for the fourth time. pic.twitter.com/heVhsPuubc
— ANI (@ANI) February 22, 2023
बता दें, शैली ओबरॉय के महापौर और आले मोहम्मद इकबाल के उपमहापौर निर्वाचित होने के बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी थी. जब एक घंटे बाद कार्यवाही शुरु नहीं हुई तब भाजपा पार्षद शिखा राय ने निगम सचिव से देरी की शिकायत की. बैठक शाम करीब सवा छह बजे फिर शुरू हुई और स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. जब महापौर ने मतदान क्षेत्र में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी जब भाजपा सदस्यों ने विरोध किया. उनमें कई आसन के समीप आ गये और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाने लगे.
नारेबाजी के बात हंगामा: नारेबाजी को देखते हुए नवनिर्वाचित महापौर शैली ओबेरॉय ने कहा कि जो सदस्य सदन में व्यवस्था नहीं बनाये रखेंगे, उन्हें सदन से बाहर कर दिया जाएगा. इसके बाद महापौर ने करीब छह बजकर 35 मिनट पर सदन स्थगित कर दिया. हालांकि इस बीच कई सदस्य मतदान कर चुके थे. वहीं, सात बजकर 40 मिनट पर महापौर ने सदस्यों से कहा कि जिनके पास मतपत्र हैं वे लौट आयें और तभी वह निर्णय लेंगी. इसके बाद बीजेपी सदस्य तानाशाही नहीं चलेगी नारा लगाने लगे. वहीं, बढ़ते हंगामे को देखते हुए चौथी बार एमसीडी सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
भाषा इनपुट के साथ