AIIMS Cyber Attack: दिल्ली एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक मामले में दिल्ली पुलिस इंटरपोल के जरिए हैकर्स की जानकारी मांगी है. दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ ने इसके लिए सीबीआई को पत्र भी लिखा है. अपने पत्र के जरिए उन्होंने चीन और हांगकांग में हेनान से ईमेल आईडी के आईपी पते के बारे में इंटरपोल से पूरी जानकारी मांगी है. जानकारी के मुताबिक इसी के जरिए साइबर हमला करने के लिए किया गया था.
AIIMS Delhi server attack | IFSO of Delhi Police writes to CBI asking them to get details from Interpol about IP addresses of the email IDs from Henan in China& Hong Kong that were used to launch the cyber attack. Since CBI is the nodal agency,letter written to them: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 18, 2022
हमले के पीछे चीनी हैकर्स का हाथ!: गौरतलब है कि दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) के सर्वर पर करीब तीन हफ्ते पहले साइबर अटैक हुआ था. अब रिपोर्ट आ रही है कि हमले के पीछे चीनी हैकर्स का हाथ था. हैकर्स ने एम्स के पांच सर्वर को हैक कर लिया था. हालांकि, एक्स के आईटी एक्सपर्ट की टीम ने बाद में पांचों सर्वर के डेटा को फिर से हासिल कर लिया है. लेकिन हैक होने के दौरान कई अहम काम-काज मैनुअल मोड पर होने लगे थे. जिससे एम्स कर्मियों के साथ-साथ मरीजों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी थी.
डेटा चुराने का था इरादा: बता दें, बीते महीने नवंबर की 23 तारीख को दिल्ली एम्स पर साइबर हमला हुआ था. तकनीकी जानकारों के मुताबिक साइबर अटैक हॉन्गकॉन्ग की दो मेल आईडी से किया गया. इस कारण इसमें चीन की भूमिका उसी समय से लगने लगी थी. फिर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही हैं मामले में चीन की संलिप्तता की बात साफ होने लगी है.