Delhi School Reopen: दिल्ली में आज से एक बार फिर स्कूल खुल रहे हैं. दिल्ली में हवा का स्तर बेहद खराब होने के बाद दिल्ली सरकार ने शनिवार को प्राथमिक कक्षाओं को बंद कर दिया था. हालांकि प्रदूषण के स्तर में आज भी सुधार नहीं हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बना हुआ है. दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर के अपने फैसले में कहा था कि बुधवार से दिल्ली में प्राथमिक स्कूलों को खोला जाएगा.
दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब: गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अभी भी एनसीआर के नोएडा में बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 है. वहीं, गुरुग्राम में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 338 हो जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं, दिल्ली का समग्र एक्यूआई अभी 339 पर है जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.
Air quality continues to dip in Delhi-NCR.
Air Quality Index (AQI) presently at 371 in Noida (UP) in 'Very Poor' category, 338 in Gurugram (Haryana) in 'Very Poor' category & 433 near Dhirpur in 'Severe' category
Delhi's overall AQI currently in 'Very Poor' category at 339 pic.twitter.com/iZwdqIgpYJ
— ANI (@ANI) November 9, 2022
प्रदूषण के कारण बंद कर दिए गए थे स्कूल: गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्तर बेहद गिर जाने के कारण प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर दिया गया था. इसके बाद प्रदूषण की समीक्षा के बाद दिल्ली सरकार ने आज यानी बुधवार से प्राथमिक स्कूलों को खोलने का ऐलान किया था. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा के स्कूल आज से खुल गये हैं.
गौरतलब है कि पंजाब में पराली जलाने के बाद से दिल्ली एनसीआर में हवा के स्तर में भारी गिरावट आयी थी. हवा की खराब गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते शनिवार को कहा था कि हवा के स्तर में सुधार होने तक दिल्ली के प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया था. जिसे आज से खोला जा रहा है.