16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली-NCR में मिली निर्माण और तोड़फोड़ की इजाजत, स्टेज 3 की रोक हटी, कम हुआ वायु प्रदूषण

वायु गुणवत्ता सूचकांक के मंगलवार को 343 पर आ जाने से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण तीन के तहत लगाए गए निर्माण और तोड़फोड़ पर रोक को हटा दिया है. हालांकि ग्रेडेड रिस्पांस एक और दो को अभी जारी रखा है.

गैस चैंबर बनी दिल्ली-एनसीआर को फिलहाल प्रदूषण से राहत दिख रही है. दरअसल दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ समय से वायु प्रदूषण में सुधार देखने को मिल रहा है. इस सुधार के कारण आज यानी बुधवार को केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण तीन के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में गैर जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ कार्य पर रोक थी.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार: गौरतलब है कि दिल्ली का बीते 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को 385 से सुधर कर शाम चार बजे तक 343 पर आ गया था. ऐसे में केन्द्र की वायु गुणवत्ता आयोग ने बुधवार को प्राधिकारों को चरणबद्ध कार्रवाई कार्ययोजना के तीसरे चरण के तहत गैर जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर रोक समेत लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का निर्देश दिया.

बता दें, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के मंगलवार को 343 पर आ जाने से यह रोक हटी है. बता दें, एक्यूआई को 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है. वहीं, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) का कहना है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान का अनुमान है कि आने वाले दिनों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में नहीं जाएगा. इसलिए नियमों में यह ढील दी गई.

Also Read: भारत जोड़ो यात्रा: मुझे न ठंड लगती है न होती है थकान.. बोले राहुल गांधी- इस मुद्दे पर क्यों नहीं होती बात

जारी रहेगी यह रोक: वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार और आने वाले समय में भी इसके गंभीर श्रेणी में नहीं जाने के अनुमान को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में तत्काल प्रभाव से सख्त प्रतिबंधों में ढील देने और जीआरएपी के चरण-तीन को वापस लेने का आदेश दिया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक और दो को अभी जारी रखा है.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें