नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में मोबाइल ऐप और वेब आधारित आँनलाइन ओपीडी पंजीकरण और अपाइंटमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया. केजरीवाल ने यह उद्धाटन भी ऑनलाइन ही किया.उद्धाटन के बाद केजरीवाल ने कहा, इस ऐप की मदद से अब लोग, खासकर प्रेग्नेंट महिलाएं घर बैठे ही ओपीडी के लिए पंजीकरण और अपाइंटमेंट ले सकेंगे.इसकी मदद से उन्हें लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेंगा.
केजरीवाल ने इस ऐप की तारीफ करते हुए कहा, इसमें अच्छे फीचर्स हैं, इस तरह की सुविधा दूसरे अस्पतालों को भी अपनाना चाहिए.दादा देव अस्पताल अभी 106 बेड का है, इसे 281 बेड का किया जा रहा है, जल्द ही इसका काम पूरा होने की उम्मीद है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली के सभी अस्पतालों को हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम के तहत एक साथ जोड़ने जा रहे हैं.
बेड की संख्या बढ़ने से मरीजों की परेशानी कम होगी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि डॉ बृजेश और उनकी पूरी टीम ने लोगों की कोविड में जो समस्याएं आ रही है, उन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस ऐप को बनाने की सोची. दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय मातृत्व और बच्चों की देखभाल के लिए हमारा सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां पर हर साल 10 हजार डिलीवरी होती है. आसपास के लोगों के लिए यह अस्पताल काफी महत्वपूर्ण है और यह उनकी जिंदगी का एक हिस्सा है. अभी यह अस्पताल केवल 106 बेड का है. इसे बढ़ा कर 281 बेड का किया जाएगा. इसका उद्घाटन इसी साल जनवरी में हुआ था. मुझे उम्मीद है कि इसका काम जल्द ही पूरा हो जाएगा.
इस ऐप के बनने से क्या होगा फायदा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डॉ ब्रिजेश कुछ दिन पहले मुझसे मिल कर बताया कि प्रेग्नेंट महिलाओं को सुबह-सुबह आकर सबसे पहले लाइन में खड़े होकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. उसके बाद उन्हें डॉक्टर के कमरे के बाहर काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है. कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पाती है और अस्पताल में काफी भीड़ रहती है. ऐसे में डॉक्टर ब्रिजेश और उनकी टीम ने सोचा कि इस ऐप के जरिए लोगों को फायदा होगा और वो अपना अपाइंटमेंट ऐप के जरिए घर बैठे ले सकते हैं. यदि उनका अपाइंटमेंट 11 बजे हैं, तो अब उन्हें अस्पताल में 10.30 बजे आना होगा.
दिल्ली के अस्पतालों को भी इस ऐप से जोड़ा जायेगा
इस ऐप की सुविधाओं से प्रभावित हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दि ल्ली सरकार अस्पताल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम प्रोग्राम के तहत पूरे दिल्ली के सभी असपतालों को एक साथ जोड़ रही है. यह काफी महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और उम्मीद है कि एक साल के अंदर पूरा हो जाएगा.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak