BJP vs Aap: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई रेड को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जंग छिड़ी है. दोनों राजनीतिक दल एक दूसरे के खिलाफ खड़े है. दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा दिल्ली के सीएम जिस मंत्री की ईमानदारी की दुहाई देते थे वो बीते 3 महीनों से जेल में है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केजरीवाल मॉडल का भंडाफोड़ चुका है.
केजरीवाल के मॉडल का भंडाफोड़: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर सोमवार को जोरदार हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि AAP पार्टी ने जो मॉडल पेश किया है उसका भंडाफोड़ हो चुका है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्ट मंत्रियों को ईमानदारी प्रमाण पत्र देना केजरीवाल का दिल्ली मॉडल हैं.
दिल्ली में चरम पर भ्रष्टाचार: अनुराग ठाकुर ने आप पार्टी पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल स्वराज के बदले शराब राज लेकर आ गये. ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में चरम पर भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई की छापेमारी और आबकारी नीति के वापस लेने से साफ होता है कि दिल्ली में भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की चुप्पी साफ करती है कि पूरे मामले में कुछ तो गड़बड़ है.
हिमाचल प्रदेश पहुंचे अनुराग ठाकुर: गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज यानी सोमवार से अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कांगड़ा जिले के दादासीबा मैदान और ऊना जिले के अंबा मैदान में दो कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं.