BJP vs AAP: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया गया था. रैली में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास 100 सिसोदिया हैं. वहीं, अरविंद केजरीवाल के इस बयान को लेकर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है. आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर केजरीवाल ने यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि आप नेताओं को राष्ट्रीय राजधानी में काम रुकवाने के लिए गिरफ्तार किया गया. इसी दौरान केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास 100 सिसोदिया, 100 जैन हैं. हम अच्छे काम जारी रखेंगे.
बीजेपी ने किया पलटवार
रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की महारैली के जवाब में बीजेपी नेताओं ने भी आम पर पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा है कि दिल्ली में आम आदमी सरकार ने लूट मचा रखी है. बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा आज दिल्ली वासी शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं क्योंकि आज केजरीवाल ने कहा है कि उनके पास 100-100 जैन और सिसोदिया हैं. इसका सीधा मतलब है कि पूरी पार्टी भ्रष्ट हो गई है. उन्होंने कहा कि अगर 100 सिसोदिया और 100 जैन होंगे तो दिल्ली का क्या हाल होगा.
केजरीवाल ने साधा केंद्र पर निशाना
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में रैली करते हुए केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े अध्यादेश को लेकर केन्द्र पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सबसे पहले दिल्ली पर वार किया गया और अब अन्य राज्यों के लिए भी इसी तरह के अध्यादेश लाए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र का अध्यादेश दिल्ली के लोगों का अपमान है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी मुझे गाली दे सकती है और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन मैं दिल्ली के लोगों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा.
सीएम भगवंत मान ने भी की रैली में शिरकत
दिल्ली के रामलीला रैली में आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी शिरकत की. उसके साथ राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल भी रैली में शामिल हुए. रैली में दिल्ली के सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार का संविधान में विश्वास नहीं है. उन्होंने पीएम मोदी पर भी हमला करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वह उच्चतम न्यायालय के फैसले को स्वीकार नहीं करते, तो यह हिटलर शाही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी का यह काला अध्यादेश कहता है कि वो लोकतंत्र को स्वीकार नहीं करता. अब दिल्ली में अत्याचारी शासन होगा.अब दिल्ली के लोग नहीं, बल्कि उपराज्यपाल सर्वोच्च हैं.
भाषा इनपुट से साभार