दिल्ली भाजपा के विधायकों ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपना लिया है. बीजेपी विधायकों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर जमकर हमला बोला. बीजेपी दिल्ली ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि मंगलवार 6 सितंबर, 2022 को सारे विधायक देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे और केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे. बीजेपी ने बताया कि दिल्ली के सारे विधायक मंलवार की सुबह 10 बजे विजय चौक से पैदल यात्रा करते हुए 10.30 बजे महामहिम से मिलकर सरकार के बर्खास्तगी की मांग करेंगे.
‘लोगों ने दिल्ली की बेहतरी के लिए चुना वो शराब माफियाओं की बेहतरी में काम कर रहे’
बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जिन लोगों को दिल्ली की बेहतरी के लिए चुना था वह लोग शराब माफिया की बेहतरी के लिए काम करने में लग गए और शराब माफिया के साथ साठगांठ करके केजरीवाल सरकार ने शराब घोटाला किया. आगे उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो नयी शराब नीति लेकर आए और जो इस शराब नीति के अंदर हजारों करोड़ रुपये का जो भ्रष्टाचार हुआ है, ये किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने नई शराब नीति लाकर जनता के टैक्स के पैसों को बर्बाद किया है.
भाजपा ने मनीष सिसोदिया पर बोला हमला
मनीष सिसोदिया पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग स्टिंग करने में राजनीति करते थे, आज उनका स्टिंग हो गया तो मनीष सिसोदिया को जवाब देते नहीं बनता है. साथ ही उन्होंने बताया कि स्टिंग करने वाले कोई और नहीं बल्कि शराब घोटाले के आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह है और इस वीडियो के माध्यम से इन्होंने केजरीवाल और सिसोदिया के हर झूठ का पर्दाफाश कर दिया है.
‘नयी एक्साइज नीति लागू कर किया हजारों करोड़ का घोटाला’
दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हजारों करोड़ का शराब घोटाला किया है और इस घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान दिल्ली सरकार ने नयी एक्साइज नीति लागू कर हजारों करोड़ का घोटाला किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी कई सैकड़ों करोड़ का घोटाला किया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि सीवीसी की रिपोर्ट भी आ गयी है. डीटीसी में भी 3200 करोड़ के घोटाले की बात मीडिया के सामने रखी और यह भी बताया कि इसकी जांच अभी सीबीआई कर रही है. साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा लगभग 58,000 करोड़ का घोटाला भी हुआ है.