Corona cases Delhi: भारत में कोरोना की तेज रफ्तार के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से राहत भरी खबर आई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 12,527 नए मामले सामने आए हैं जो रविवार की तुलना में 5,759 कम हैं. रविवार को राज्य में कोरोना के 18,286 मामले दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना के मामलों में भारी कमी देखी गई है. वहीं, एक दिन में 24 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. फिलहाल राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 83,982 है, वहीं, सकारात्मकता दर 27.99 फीसदी के करीब है. बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया था कि सोमवार को कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जाएगी. उन्होंने संभावना जताई थी कि मामले 14 से 15 हजार के बीच रह सकते हैं.
COVID19 | Delhi reports 12,527 new cases & 24 deaths in last 24 hours; Active cases declines to 83,982. Positivity rate at 27.99% pic.twitter.com/X9qbxEKoOP
— ANI (@ANI) January 17, 2022
कोरोना परीक्षणों में भी कमी
वहीं, आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना परीक्षण में भी लगातार कमी दर्ज की जा रही है. सोमवार को 44,762 सैंपल की जांच कि गई है. जबकि एक दिन पहले रविवार को 65 हजार 621 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. 12 जनवरी को 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों का परीक्षण किया गया था जबकि उसके बाद 13 जनवरी को 98 हजार 832, 14 जनवरी को 79 हजार से अधिक और 15 जनवरी को 67 हजार से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. यानी मामलों में कमी के साथ साथ कोरोना के सैंपलों के जांच में भी कमी आई है.
स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना के मामले घट रहे हैं. देशभर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होने के बाद से पिछले एक साल में दिल्ली के 100 फीसदी पात्र आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज जबकि 80 फीसदी को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. इसके अलावा प्रीकॉशन डोज 128,000 लोगों को दी गई है.
Also Read: राहत! दिल्ली में कम होगी संक्रमितों की संख्या, स्वास्थ्य मंत्री का दावा जल्द सुधरेंगे हालात
देश में क्या हैं हालात?
वहीं, आपको बता दें कि पूरे देश में भी सोमवार को कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार की तुलना में सोमवार को पूरे देश में 13,113 मामले कम आए हैं. देश में एक दिन में कोरोना के 2,58,089 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में कोरोना के सक्रिय मामले 16,56,341 तक पहुंच गए हैं. वहीं, देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ रहे हैं. देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 8,209 तक पहुंच गए हैं.