Platform Ticket To Stop At All Stations In Delhi राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से सोमवार रात 10 बजे से अगले छह दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के साथ बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर प्रवासी लोगों की भारी भीड़ एकत्रित होने की संभावना बढ़ गयी है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने सोमवार को बड़ा निर्णय लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली डिवीजन में सभी स्टेशनों पर रुकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री तुरंत प्रभाव से बंद कर दी गई है. ऐसे में स्टेशनों पर लोगों की भीड़ से बचने के लिए किया गया है.
Sale of platform ticket to stop at all stations in Delhi division immediately to avoid a rush of people at the stations: Deepak Kumar, CPRO, Northern Railway
— ANI (@ANI) April 19, 2021
उत्तर रेलवे के इस आदेश के साथ ही अब नई दिल्ली स्टेशन, पुरानी दिल्ली स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन, आनद विहार टर्मिनल और अन्य दिल्ली डिविजन के तहत आने वाले स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिल पाएगा. वहीं, रेल मंत्रालय में एडीजी डीजे नारायण ने कहा कि भीड़ तब होती है, जब यह कयासबाजी होती है कि ट्रेन नहीं होगी या फिर नहीं रुकेगी. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति अब नहीं है. कर्फ्यू के दौरान भी मान्य टिकट के साथ उन्हें स्टेशन पर यात्रा करने की इजाजत है. ट्रेन लगातार चलती रहेगी.
बता दें कि दिल्ली में छह दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद केंद्रीय भंडार पर लोग राशन और जरूरी सामान खरीदने के लिए लाइन में खड़े दिखे. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक व्यक्ति ने कहा कि 6 दिन तक सामान की कमी न हो इसलिए हम सामान लेने आए हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब की दुकानों के बाहर छह दिनों का स्टॉक जमा करने के लिए भारी संख्या में लोग लाइन में खड़े दिखाई दिए.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में दर्ज हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने आज रात से अगले छह दिनों तक लॉकडाउन का एलान किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में स्थिति लगातार बिगड़ रही है. ऐसे में सख्ती लगाना जरूरी हो गया है. हालांकि, इस दौरान लोगों को कुछ छूट भी दी गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शरणार्थियों से अपील की है कि ये लॉकडाउन छोटा है, इसलिए वे दिल्ली में ही बने रहे.
Also Read: यूपी के पांच शहरों में योगी सरकार नहीं लगाएगी कंप्लीट लॉकडाउन, इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर जानिए क्या कहाUpload By Samir