कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को सील कर दिया गया है. गाजियाबाद सीमा में आने की इजाजत उन्हीं को होगी जिनके पास परमीशन होगा. इसके अलावा सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए आने जाने की छूट होगी. यानी दिल्ली से गाजियाबाद और गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने के लिए एक बार फिर पास का ही सहारा होगा.
Delhi-Ghaziabad border to be sealed like it was done during lockdown 2, till further orders: Ghaziabad Dist Admn
Those providing essential services, including media personnel, don't need pass, IDs sufficient. Ambulances and vehicles for essential services will also be allowed. pic.twitter.com/caSGJVuyUk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 25, 2020
गाजियाबाद जिला प्रशासन का कहना है कि बीते दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में अगर दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आवागमन जारी रहता है तो संक्रमण बढ़ने का भी खतरा है. जिला प्रशासन ने कहा है कि एम्बुलेंस, बैंकिगं सुविधाओं से जुड़े वाहन और आवश्यक वस्तुओं को लाने ले जाने वाले वाहन बिना रोक-टोक गाजियाबाद जिले में प्रवेश कर सकते हैं.
Also Read: Breaking News May 25: लद्दाख बॉर्डर में चीन से भिड़ंत के लिए भारत ने सैनिकों की छमता बढ़ाई
कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया फैसला
बिना पास के दिल्ली से गाजियाबाद और गाजियाबाद से दिल्ली नहीं मिलेगी एंट्री
जरुरी सेवओं के लिए परिचय पत्र से मिल सकेगा प्रवेश
एम्बुलेंस, बैंकिगं सुविधाओं से जुड़े वाहन को छूट
दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाके से आने वाले लोगों को गाजियाबाद में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीँ गाजियाबाद के हॉटस्पॉट एरिया से भी दिल्ली जाने वाले लोगों पर प्रतिबंध लागू है. बता दें, गाजियाबाद मे कोरोना पॉजिटिव केस 230 के भी पार चला गया है. इससे 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीँ दिल्ली में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को सील कर दिया है.
Also Read: लॉकडाउन के बीच कोरोना से बचने के लिए लोगों ने घर में अदा की ईद की नमाज