दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया और कहा कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में चार मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल किया गया है, जिसके नतीजे उत्साहजनक रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने बताया कि कि पिछले हफ्ते हमें केंद्र सरकार से इसकी इजाजत मिली थी. केंद्र सरकार ने कहा था कि जो कोरोना के सबसे सीरियस मरीज हैं, उन पर प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल करके देख सकते हैं कि इसके क्या परिणाम आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने LNJP अस्पताल के मरीजों पर यह ट्रायल करने की अनुमति दी थी. इसके बाद इस अस्पताल में भर्ती चार मरीजों पर ट्रायल किया गया. जिसके अभी तक के नतीजे काफी उत्साहवर्धक हैं. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में और परीक्षण किया जायेगा और अगर नतीजे बेहतर आते हैं तो फिर बाकी गंभीर रोगियों के लिए अगले सप्ताह इसकी अनुमति ली जायेगी.
लिवर एंड बायलरी साइंस संस्थान के निदेशक डॉ एस के सरीन ने कहा कि इस समय हमें उन लोगों की आवश्यकता है तो कोरोना वायरस से जंग जीत कर ठीक हुए हैं. डॉ. एसके सरीन ने कहा कि इसके लिए पहले से ही प्लानिंग की गयी थी. 1901 में भी इस प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल हुआ था. कोरोना की दवा फिलहाल नहीं है. यह बीमारी तीन फेस में होती है. पहले फेज में वायरस आता है. दूसरे फेज में सांस की दिक्कत होती है. तीसरे स्टेज में जो मरीज ठीक होता है वह वायरस से लड़ने की क्षमता हासिल कर लेता है. इस सप्ताह चार में से दो मरीजों की स्थिति में काफी सुधार आया है जो वेंटिलेटर पर जाने की स्थिति में थे. उन चार में से दो मरीजों का मंगलवार को प्लाज्मा थेरेपी के जरिये इलाज हुआ था. तीन दिन बाद उन्हें आईसीयू से निकालकर वार्ड में शिफ़्ट कर दिया जायेगा.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि एक निजी अस्पताल के मरीज पर प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल किया गया था, जिसे आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. अगले 2 से 3 दिन और ट्रायल किया जायेगा. यह शुरुआती नतीजे हैं, ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि हमें करोना का इलाज मिल गया, लेकिन इससे उम्मीद की किरण नजर आ रही है. जितने लोग ठीक हो कर घर गए हैं उनसे निवेदन किया जायेगा कि वो प्लाज्मा दान करें और दूसरों की जान बचाने के लिए सहयोग करें.
दिल्ली सरकार के लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल व यकृत व पित्त विज्ञान संस्थान (आइएलबीएस) ने मिलकर कोरोना से पीड़ित गंभीर मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल शुरू कर दिया है. लोकनायक अस्पताल में भर्ती दो मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि दो मरीजों की हालत बेहद गंभीर थी. प्लाज्मा देने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और पहले से स्थिति बेहतर है.