Delhi Govt Employment Portal कोरोना की दूसरी लहर के कम होते प्रभाव के बीच लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया तेज होने के साथ ही दिल्ली सरकार के रोजगार पोर्टल पर जॉब की तलाश में जुटे लोग भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन करा रहे है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से इस संबंध में जारी किए गए एक बयान के मुताबिक इस वर्ष जून महीने में हर दिन रोजगार पोर्टल पर करीब तीन सौ नौकरियों का विज्ञापन डाला गया है. वहीं, इस दौरान हर दिन करीब औसतन एक हजार 92 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसमें कहा गया कि जॉब पोर्टल पर इस साल एक जून से 30 जून के बीच नौकरियां तलाश रहे कुल 34 हजार 212 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि, नौ हजार से अधिक नई रिक्तियों के लिए विज्ञापन डाले गए है. इसके अलावा व्हाट्सऐप, फोन कॉल और नियोक्ताओं को सीधे आवेदन के जरिए नौकरियों के इच्छुक लोगों एवं नियोक्ताओं के हर दिन 2500 संपर्क बने है. बयान के मुताबिक, जून महीने में नौकरियों के इच्छुक लोगों एवं नियोक्ताओं के बीच कुल 75 हजार संपर्क बने है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुए नौकरी के इच्छुक लोगों और नियोक्ताओं को आपस में जोड़ने के लिए पिछले साल रोजगार बाजार पोर्टल शुरू किया था. यह पोर्टल जॉब्स.दिल्ली.जीओवी.इन (jobs.delhi.gov.in) पर उपलब्ध है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि रोजगार बाजार सभी वर्गों के लिए एक एकल पोर्टल साबित हुआ है.
Also Read: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- आखिरी बची कोविड वैक्सीन मुझे लगा दें