नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाने वाले एक सफाईकर्मी के परिवार के सदस्यों से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हें अनुग्रह राशि के रूप में एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा .
हमें अपने कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगाकर लोगों की सेवा की है। उन्हीं में से एक योद्धा हमारे सफ़ाई कर्मचारी राजू जी भी थे।
आज उनके घर जाकर परिवार से मिला और ₹1 करोड़ की सहायता राशि दी। आशा है कि इससे उनके परिवार को मदद मिलेगी। pic.twitter.com/Dj8QRZWzua
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 21, 2020
उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला क्षेत्र में संवाददाताओं से केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 ड्यूटी करते समय सफाईकर्मी राजू संक्रमित हो गए थे और दिल्ली के लोगों की सेवा करते हुए उन्होंने अपनी जान दे दी. उन्होंने कहा,‘‘हमें ऐसे ‘कोरोना योद्धाओं’ पर गर्व है, जो दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं.” मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राजू के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी.
Also Read: थम नहीं रहा है फेसबुक विवाद- कांग्रेस प्रवक्ता ने कार्टून शेयर कर साधा भाजपा- आरएसएस पर निशाना
गौरतलब है कि अप्रैल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला लेते हुए कहा था, डॉक्टर इस देश के सैनिक की तरह सेवा दे रहे हैं. सफाई कर्मचारी , डॉक्टर, नर्स अगर इस वायरस को खत्म करते हुए अपनी जान गंवा देते हैं, तो उनके परिवार वालों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. वह किसी संस्था में काम करते हैं वह सरकार है या गैरसरकारी सभी संस्थाओं में काम करने वालों लोगों के लिए यह घोषणा की थी.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak