Delhi Crime News: दिल्ली की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर उपराज्यपाल द्वारा बुलाई गई बैठक को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ऐसा लग रहा है कि केंद्र सरकार के पास दिल्ली की कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए कोई ठोस योजना नहीं है. बैठक बुलाना महज औपचारिकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, जिस प्रगति मैदान इलाके में जी20 की बैठक होगी, वहां दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया. दिल्ली में जंगल राज है. हमें कानून-व्यवस्था दीजिए, इसे हम सबसे सुरक्षित शहर बनाएंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान के नजदीक स्थित अंडरपास में हुई लूटपाट की घटना की पृष्ठभूमि में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार और उप राज्यपाल पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि जब दिल्ली जी-20 सम्मेलन की तैयारी कर रही है ऐसे समय यहां जंगल राज कायम हो गया है. केजरीवाल ने कहा, अगर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को यहां की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दे दी जाए तो वह इसे देश का सबसे सुरक्षित शहर बना देगी.
#WATCH | It seems the Central govt doesn't have a solid plan to improve Delhi's law and order. Calling a meeting is just a formality. In the Pragati Maidan area where G20 meetings will be held, a robbery was committed in broad daylight. There is 'Jungle Raj' in Delhi. Give us law… pic.twitter.com/DYzxsRbgom
— ANI (@ANI) June 27, 2023
उल्लेखनीय है कि प्रगति मैदान के नजदीक अंडरपास में चार मोटरसाइकिल सवारों ने एक डिलीवरी एजेंट और उसके साथी से बंदूक के दम पर दो लाख रुपये लूट लिए थे. शनिवार की इस घटना के सिलसिले में अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. केजरीवाल ने कहा, चार लोगों ने प्रगति मैदान अंडरपास के पास लूटपाट को अंजाम दिया. जी-20 शिखर सम्मेलन अंडरपास के नजदीक होगा. दिल्ली में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने एक अन्य घटना का हवाला देते हुए सवाल किया, दिल्ली में क्या हो रहा है? क्या राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी होनी चाहिए?
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाते पत्र भेजे थे. उप राज्यपाल पर AAP सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा, मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए एक ही कारण जिम्मेदार है और वह यह है कि केंद्र और उपराज्यपाल अपनी सारी ऊर्जा दिल्ली सरकार के काम को रोकने में लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, अगर वे कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकते तो यह जिम्मेदारी हमें दे दें. हम दिल्ली को देश का सबसे सुरक्षित शहर बनाएंगे.