Arvind Kejriwal Singapore COVID-19 Variant Remark कोरोना संकट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के बयान को लेकर सियासी बयानबाजी का सिलसिल जारी है. दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ट्वीट कर लिखा था कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया वेरिएंट बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल के इस बयान को लेकर बवाल जारी है. अब इस मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अरविंज केजरीवाल का समर्थन किया है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस समय दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए-नए स्ट्रेन सामने आ रहे हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस के नए-नए स्ट्रेन सामने आ रहे है. उन्होंने कहा कि आज इस बात को समझना जरूरी है कि कोरोना संकट से अहम बाहर कैसे निकले. यह अहम नहीं है कि कोरोना का स्ट्रेन दिल्ली, अमेरिका, लंदन कहां का है.बल्कि यह अहम है कि ये कोरोना का वेरियंट है और इसके संक्रमण से बचाव जरूरी है. उल्लेखनीय है कि सिंगापुर ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और सिंगापुर सरकार ने इस संबंध में बुधवार को भारतीय उच्चायुक्त को बुलाकर अपनी नाराजगी जताई. सिंगापुर ने कहा कि एक मुख्यमंत्री का बगैर तथ्यों के इस तरह की बयानबाजी निराशाजनक है.
Amid criticism over Chief Minister Arvind Kejriwal's Singapore COVID-19 variant remark, Delhi Health Minister Satyendar Jain claims there is "different strain" of coronavirus spreading in that country
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2021
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार ने ट्वीट कर लिखा था, सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द की जाएं और बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाए. इससे पहले, अरविंद केजरीवाल के बयान पर भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में कोविड का नया स्ट्रेन मिला है. सिंगापुर में फाइलोजेनेटिक टेस्ट में मिला बी.1.617.2 वेरिएंट बच्चों सहित कोरोना के ज्यादातर मामलों में प्रबल है. उच्चायुक्त के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री फिलहाल खामोश हैं.
Uplaod By Samir