13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanjhawala Death Case: आरोपियों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी, मौत के विरोध में AAP का दिल्ली में प्रदर्शन

दिल्ली की रोहिणी अदालत ने कंझावला मौैत मामले में पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. वहीं, सुल्तानपुरी इलाके में इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के एलजी के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. सीएम केजरीवाल ने भी आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.

Kanjhawala Death Case: दिल्ली के कंझावला में साल के पहले दिन कार से घसीटकर लड़की की मौत मामले में दिल्ली की रोहिणी अदालत ने पांचों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. कोर्ट ने आरोपी मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें, मौत मामले में बीते दिन रविवार सुबह दिल्ली के कंझावला इलाके में एक लड़की का छत विछत हालत में शव मिला था.

मौत मामले में AAP ने किया प्रदर्शन: सुल्तानपुरी इलाके में महिला को गाड़ी से घसीटे जाने की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी गुस्से में हैं. कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के घर के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शन तेज होता देख पुलिस ने भीड़ पर पानी का इस्तेमाल किया. वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन की जानकारी पुलिस के पहले ही मिल गई थी इस कारण दिल्ली के एलजी के घर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.

सीएम केजरीवाल ने की कड़ी सजा की अपील: दिल्ली में महिला को कार से टक्कर मारने और घसीटने की घटना को लेकर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यग बेहद शर्मनाक घटना है. कुछ लड़कों ने अपनी गाड़ी से एक लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटा और उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई. उन्होंने कहा कि वो अपील करते हैं कि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. ऐसे लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

मौत मामले में फूट रहा लोगों का आक्रोश: गौरतलब है कि कंझावला मौत मामले में स्थानीय लोगों ने भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर सुल्तानपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया. लोगों ने सड़क जाम कर आरोपियों को सजा देने की मांग की. सड़क जाम के कारण यातायात जाम हो गया.

बता दें, दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बीते दिन रविवार रात एक कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती घिसटती चली गई थी. युवती को कथित तौर पर लगभग चार किलोमीटर तक घसीटा गया और पुलिस को वह निर्वस्त्र अवस्था में मिली. वहीं, घटना के बाद मृतका के परिजनों ने महिला की मौत के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के लिए मौत की सजा की मांग की है.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें