20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब नीति घोटाला: ED ने जब्त की 52 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, मनीष सिसोदिया की पत्नी की प्रॉपर्टी भी शामिल

Excise Policy Case: ईडी ने मनीष सिसोदिया, अमनदीप सिंह ढल्ल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा ​​और अन्य आरोपियों के 52.24 करोड़ रुपये जब्त की हैं. ईडी ने कार्रवाई को लेकर यह जानकारी दी है.

Excise Policy Case: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शुक्रवार को उत्पाद शुल्क नीति मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत अन्य लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मनीष सिसोदिया, अमनदीप सिंह ढल्ल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा ​​और अन्य आरोपियों के 52.24 करोड़ रुपये जब्त की हैं. ईडी ने कार्रवाई को लेकर यह जानकारी दी है. बता दें दिल्ली की नई आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया समेत कई आरोपी फिलहाल जेल में हैं. 

अस्थायी आदेश जारी
ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत (7.29 करोड़ रुपये मूल्य की) अन्य अचल संपत्तियों को कुर्क करने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है. आदेश के तहत मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की दो संपत्तियां, एक अन्य आरोपी राजेश जोशी की जमीन/फ्लैट और गौतम मल्होत्रा की जमीन/फ्लैट शामिल हैं. एजेंसी ने कहा है कि कुर्क की गई संपत्ति में मनीष सिसोदिया की बैंक में जमा 11.49 लाख रुपये की राशि सहित, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड (16.45 करोड़ रुपये की राशि) और अन्य सहित 44.29 करोड़ रुपये की चल संपत्ति भी शामिल है.

Also Read: Odisha Train Accident: बालासोर हादसे में तीन रेलकर्मी गिरफ्तार, धारा 304 और 201 के तहत CBI ने किया अरेस्ट

शराब नीति में गड़बड़झाला का आरोप
गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने मार्च में गिरफ्तार किया था. सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी और सीबीआई इस मामले में आरोप लगाया गया है कि 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कुछ शराब डीलरों का पक्ष लिया गया था. इसके एवज में रिश्वत भी दी गई थी. हालांकि, दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया है.

भाषा इनपुट के साथ 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें