14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Mayor Election: मनीष सिसोदिया ने कहा, बीजेपी को एमसीडी चुनाव में स्वीकार कर लेनी चाहिए हार

Delhi Mayor Election: मनीष सिसोदिया ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि MCD में पार्टी अपनी हार स्वीकार करे और मेयर के चुनाव सुगमता से संपन्न कराने में मदद करे.

Delhi Mayor Election: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव में पार्टी अपनी हार स्वीकार करे और मेयर के चुनाव सुगमता से संपन्न कराने में मदद करे. बता दें कि एमसीडी के सदन की कार्यवाही मंगलवार को कुछ पार्षदों के हंगामे के बीच महापौर और उप महापौर के चुनाव के बिना स्थगित कर दी गयी.

सिसोदिया ने बीजेपी पर मेयर चुनाव से भागने का लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर मेयर चुनाव से भागने का भी आरोप लगाया. सिसोदिया ने कहा कि सभी ने बीजेपी की नौटंकी देखी. जनता दिल्ली नगर निगम में उनके शासन से तंग आ चुकी थी. उन्होंने दिल्ली को कचरे के पहाड़ दिये और पूरी राजधानी को तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने एमसीडी चुनाव से बचने की कोशिश की और जब जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया, तो वे मेयर के चुनाव से भाग रहे हैं.

भागती जनता पार्टी बन गयी है बीजेपी

मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी भागती जनता पार्टी बन गयी है. उन्होंने कहा कि यदि वह लोकतंत्र और संविधान में भरोसा रखती है, तो उसे एमसीडी चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए और मेयर का चुनाव सुगमता से कराने में मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि एमसीडी के सदन की बैठक फिर से बुलाई जाए और आज ही मेयर के चुनाव कराये जाएं.

AAP की महिला पार्षदों के साथ किया गया दुर्व्यवहार: सिसोदिया

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी एमसीडी को असंवैधानिक तरीके से अपने नियंत्रण में रखने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रही है. वहीं, AAP के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी मेयर का चुनाव हार रही थी, इसलिए उन्होंने सदन की कार्यवाही स्थगित करा दी. उप राज्यपाल को आज ही चुनाव के समय के बारे में फैसला करना चाहिए. AAP को 151 पार्षदों, विधायकों और सांसदों का समर्थन प्राप्त है. वहीं, BJP के पास केवल 111 पार्षदों और सांसदों का समर्थन है. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने यह खतरनाक प्रवृत्ति शुरू कर दी है कि जब वे चुनाव नहीं जीतते, तो वे विजयी दल को सरकार नहीं बनाने देते. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी के पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की मौजूदगी में आप की महिला पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार किया.

Also Read: Delhi Mayor Election: हंगामे के कारण नहीं हो पाया दिल्ली में मेयर का चुनाव, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें