Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election 2022) को लेकर राजनीतिक दल अब रेस में आने लगे हैं. चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज यानी शुक्रवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने 30 प्रचारकों की सूची जारी की है. आप की ओर से जारी लिस्ट में पहले नंबर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम है. वहीं दूसरे नंबर पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हैं. जबकि, पंजाब के सीएम भगवंत मान को भी स्टार प्रचारकों में रखा गया है.
Aam Aadmi Party releases a list of 30 star campaigners for Delhi Municipal Corporation elections. AAP's Rajendra Pal Gautam, who resigned as minister over his presence at a religious conversion event, features in the list. pic.twitter.com/RrGVRePJXj
— ANI (@ANI) November 11, 2022
AAP ने जारी किया घोषणापत्र: स्टार प्रचारकों की लिस्ट से पहले आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया था. दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘आप’ का घोषणापत्र जारी किया. अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एमसीडी के लिए दस गारंटी दी हैं. अपने चुनावी घोषणापत्र में आम आदमी पार्टी ने दस गारंटी का जिक्र किया है. आम की 10 गारंटियां इस प्रकार हैं.
-
कूड़े के पहला को खत्म कर साफ और सुंदर दिल्ली बनाएंगे.
-
वसूली बंदी की जाएगी और भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाएंगे.
-
पार्किंग की समस्या से दिल्ली वालों को मुक्ति दिलाएंगे.
-
आवारा जानवरों की समस्या का समाधान करेंगे.
-
बेहतर और सुंदर सड़क, गलियों की मरम्मत की जाएगी.
-
नगर निगम में भी वर्ल्ड क्लास शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल
-
पार्कों का कायाकल्प, दिल्ली बनेगी पार्कों की नगरी
-
हर कर्मचारी को टाइम पर वेतन मिलेगा
-
व्यापारियों को उनकी समस्याओं से निजात
-
रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन, रिश्वतखोरी से मुक्ति
MCD में @ArvindKejriwal जी की 10 गारंटी से Delhi साफ़ और विश्वस्तरीय बनेगी 💯#KejriwalKiMCDGuarantee pic.twitter.com/mLZqzzZkK3
— AAP (@AamAadmiParty) November 11, 2022
वादों को पूरा करती है आम आदमी पार्टी- केजरीवाल: दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि AAP हमेशा से अपने वादों को पूरा करती है. उन्होंने दावा किया कि आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा 20 से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी. उन्होंने कहा कि हम गारंटी देते हैं कि हम एक सरल ऑनलाइन प्रक्रिया निर्माण मानचित्र अनुमोदन की शुरुआत करके निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे.
बीजेपी पर साधा निशाना: इस दौरान आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात और निगम दोनों चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा बीजेपी एमसीडी चुनाव में 20 से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी. बीजेपी ने पिछले 15 साल से लोगों के साथ धोखा किया है.
भाषा इनपुट के साथ