22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi MCD Election: एमसीडी चुनाव की सरगर्मी तेज, गरीबों के लिए आवास बीजेपी का अहम चुनावी मुद्दा

Delhi MCD Election: झुग्गी निवासियों को फ्लैटों का आवंटन से उत्साहित बीजेपी का कहना है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए यह बड़ा मुद्दा साबित होगा. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना है कि कोई भी सरकार बीते चार दशकों से दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ियों के निवासियों को आवास नहीं दे पाई.

Delhi MCD Election: दिल्ली में नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) की जैसे-जैसे घड़ियां नजदीक आती जा रही है. राजनीतिक दलों की हलचल तेज होने लगी है. इसी कड़ी में बीजेपी का कहना है कि एक बार फिर बीजेपी एमसीडी चुनाव में जीत दर्ज करेगी. पार्टी नेताओं का कहना है कि केन्द्र सरकार की ओर से कालकाजी एक्सटेंशन के भूमिहीन शिविर के झुग्गी निवासियों को फ्लैटों का आवंटन पार्टी के लिए 4 दिसंबर को होने वाले नगरपालिका चुनाव में जीत की संभावनाओं को बढ़ा दिया है.

मोदी सरकार ने किया वादा पूरा- बीजेपी: झुग्गी निवासियों को फ्लैटों का आवंटन से उत्साहित बीजेपी का कहना है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए यह बड़ा मुद्दा साबित होगा. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना है कि कोई भी सरकार बीते चार दशकों से दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ियों के निवासियों को आवास नहीं दे पाई. लेकिन पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा किया.

आम आदमी पार्टी पर निशाना: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श गुप्ता ने कहा आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान आप पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में दिल्ली के झुग्गी निवासियों के लिए इन-सीटू पुनर्वास का वादा किया था. लेकिन वो वादा आजतक पूरा नहीं हो सकता.

4 दिसंबर को है चुनाव: गौरतलब है कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तारीखों का पहले ही हो चुका है. दिल्ली में 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. वहीं, चुनाव को लेकर बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.

Also Read: Delhi School Reopen: दिल्ली-एनसीआर में हवा का स्तर अब भी बहुत खराब, आज से खुल गये स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें