23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi MCD: नहीं हो सका स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव, भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

Delhi MCD: एमसीडी सदन की कार्यवाही स्थगित करने के बाद दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पार्षदों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सदन का सम्मान नहीं किया और फिर लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया.

Delhi MCD: स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव किए बिना ही गुरुवार सुबह एमसीडी सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले बुधवार से ही दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में जमकर हंगामा हुआ. रातभर पार्षदों का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. गुरुवार सुबह कार्यवाही शुरू होते ही फिर से नारेबाजी और हंगामे का दौर शुरू हो गया, जिसके बाद मेयर शेली ओबेरॉय ने एक घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिया. दुबारा जब सदन चालू हुआ तो पार्षदों ने फिर से नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.

APP ने लगाया बीजेपी पर आरोप: एमसीडी सदन की कार्यवाही स्थगित करने के बाद दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पार्षदों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सदन का सम्मान नहीं किया और फिर लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया. शेली ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है. हम क्रॉस वोटिंग से बिल्कुल नहीं डरते हैं, दिल्ली के लोगों ने हमें जनादेश दिया है और हम पर विश्वास दिखाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हार गई हैं, वे डर जाएंगे.

सदन में हुई मारपीट और हाथापाई: इससे पहले बुधवार को एमसीडी सदन में रातभर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के कई सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की. एक दूसरे पर प्लास्टिक की बोतलें फेंकी. दोनों दलों ने हंगामे के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया. इस बीच दिल्ली की नई मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पार्षदों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाते कहा कि नुकसान करने वालों से ही इसकी भरपाई की जाएगी. उन्होंने बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता पर पोडियम तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. 

Also Read: मुश्किलों में संजय राउत! ठाणे पुलिस ने दर्ज किया मामला, सीएम शिंदे के बेटे पर लगाया था सुपारी देने का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें