14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Metro: 8.2 से 390 किमी का नेटवर्क, 20 साल हुए पूरे, अटल बिहारी वाजपेयी ने दिखाई थी हरी झंडी

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने 25 दिसंबर, 2002 को अपनी वाणिज्यिक सेवाएं शुरू की थी. इससे एक दिन पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शाहदरा से तीस हजारी तक डीएमआरसी के 8.2 किलोमीटर लंबे प्रथम मार्ग का उद्घाटन किया था.

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल सेवा के आज 20 साल पूरे हो गये हैं. दिसंबर 2002 में छह स्टेशन के साथ ‘रेड लाइन’ पर महज 8.2 किलोमीटर लंबे मार्ग पर अपने परिचालन की शुरुआत करने वाली दिल्ली मेट्रो ने आज 20‌ वर्ष पूरे कर लिये हैं. समय के साथ सेवा बढ़ा और आज दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 2022 में 390 किमी से अधिक विस्तृत हो गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो परिचालन के 20 साल पूरे होने का ऐतिहासिक क्षण मनाया.  यह 20 वर्षों के संचालन और भारत-जापान साझेदारी को उजागर करने वाली एक प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ चिह्नित किया गया था जिसने दिल्ली मेट्रो परियोजना को आकार देने में मदद की.

विशेष स्मृति समारोह आयोजन: इस खास मौके पर दिल्ली मेट्रो की ओर से वेलकम कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके तहत मेट्रो स्टेशन पर एक विशेष स्मृति समारोह आयोजित किया गया, जिसमें भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक विकास कुमार सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.

Also Read: Atal Bihari Vajpayee: 65 सालों तक ‘अटल’ रही वाजपेयी-आडवाणी की दोस्‍ती, कुछ इस तरह रहा राजनीत‍ि में सफर

जापानी राजदूत ने अपने संबोधन में दोनों देशों के बीच राजनयिक व सांस्कृतिक संबंधों पर जोर दिया और दिल्ली मेट्रो के परिचालन की शुरुआत के बारे में बताया. प्रदर्शनी में दुर्लभ अभिलेखीय चित्र और पुराने समाचार क्लिप प्रदर्शित किए गए. इसमें दिल्ली मेट्रो और जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) व अन्य जापानी संगठनों की साझेदारी को भी प्रदर्शित किया गया, जिन्होंने दिल्ली मेट्रो के अब तक के सफर में योगदान दिया है.

अटल बिहारी वाजपेयी ने दिखाई थी हरी झंडी: इस मौके पर जेआईसीए इंडिया कार्यालय के मुख्य प्रतिनिधि सैतो मित्सुनोरी भी उपस्थित थे और उन्होंने सभा को संबोधित किया. दिल्ली मेट्रो रेल निगम का नेटवर्क आज राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी शहरों में कई गलियारों तक फैला है. दिल्ली मेट्रो ने 25 दिसंबर, 2002 को अपनी वाणिज्यिक सेवाएं शुरू की थी. इससे एक दिन पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शाहदरा से तीस हजारी तक डीएमआरसी के 8.2 किलोमीटर लंबे प्रथम मार्ग का उद्घाटन किया था. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें