Delhi Model Virtual School: दिल्ली में शुरू हो रहे देश के पहले वर्चुअल स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन आ गया है. स्कूल में एडमिशन को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, आज से इस स्कूल की कक्षा 9 के लिए प्रवेश आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि देश भर के छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद आज कहा था कि हम दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से संबद्ध भारत का पहला वर्चुअल स्कूल-दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल शुरू कर रहे हैं.
Today, we are starting India's first virtual school-Delhi Model Virtual School, affiliated with the Delhi Board of School Education. We're inviting admission applications for Class 9 from today. Students from all over the country can apply for admission: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/yrwWD9Z9aD
— ANI (@ANI) August 31, 2022
क्या है दिल्ली का वर्चुअल स्कूल मॉडल: गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के पहले वर्चुअल स्कूल की शुरुआत करते हुए कहा था कि देशभर के 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र स्कूल में दाखिला ले सकते हैं. सीएम केजरीवाल ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम करार दिया है. उन्होंने कहा कि वैसी जगह जहां स्कूल नहीं है ये स्कूल उन बच्चों तक शिक्षा पहुंचाएगा. बता दे इस स्कूल में देशभर के सभी विद्यार्थी एडमिशन ले सकेंगे.
किस तरह काम करेगा स्कूल: दिल्ली का वर्चुअल स्कूल डीएमएसवी दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड (डीबीएसई) से संबद्ध होगा और उसके पाठ्यक्रम को भी संचालित करेगा. अंकतालिका और प्रमाण पत्र भी डीबीएसई देगा. डीबीएसई की अंकतालिका और प्रमाण पत्र अन्य बोर्ड के समकक्ष होंगे यहां से पढ़े छात्र स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. इस विद्यालय में छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. स्कूल में कक्षाएं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए स्कूलनेट और गूगल द्वारा तैयार किए एक विशेष प्लेटफॉर्म पर संचालित होंगी.
कैसे होगी परीक्षाएं: दिल्ली के वर्चुअल स्कूल में दो टर्म व एंड परीक्षाएं होंगी जिसके लिए छात्रों को दिल्ली आना होगा. ये परीक्षाएं दिल्ली में निर्धारित केंद्रों पर होंगी जहां छात्र कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) दे सकते हैं. वहीं, शिक्षकों की भर्ती के लिए दिल्ली सरकार पहले साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों से एक स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से शिक्षकों का चयन कर चुकी है.
भाषा इनपुट के साथ