दिल्ली यूनिवर्सिटी में बैचेलर डिग्री कोर्सेस में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए तीसरी कटऑफ लिस्ट आज जारी होगी. तीनों संकाये, साइंस (Science), कॉमर्स (Commerce) और आर्ट्स(Arts) में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी तीसरी कटऑफ लिस्ट का काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं. बता दें, छात्रों डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.du.ac.in/ पर कटऑफ लिस्ट आज चेक कर सकेंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय का दो कटऑफ आ चुका है. दो कटऑफ से अब तक 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने दाखिला ले लिया है. कई कॉलेजों में चुनिंदा विषयों की सीटें भरी जा चुकी है. इसी कड़ी में आज तीसरा कटऑफ जारी हो रहा है.
आज तीसरे कटऑफ लिस्ट के आ जाने के बाद छात्र सोमवार 18 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकते हैं. पहली कट ऑफ लिस्ट और दूसरी कट ऑफ लिस्ट में 0.25 और 1.25 फीसदी अंकों का मामूली अंतर देखा गया.
ऐसे में उम्मीद काी जा रही है कि, तीसरी लिस्ट में कट-ऑफ और भी गिर सकती है. वहीं बता दें, डीयू में कई विषयों जैसे पोलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स जैसे विषयों की सीटें पहले से ही फुल हो चुकी हैं.
Posted by: Pritish Sahay