17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली हिंसा में पुलिस ने जारी की और तस्वीरें, लोगों से मांगी यह मदद

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा, तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियो पर हमले को लेकर दिल्ली पुलिस ने 10 और उदंगाइयों की तस्वीर जारी की है

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा, तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियो पर हमले को लेकर दिल्ली पुलिस ने 10 और उदंगाइयों की तस्वीर जारी की है. ये सभी तस्वीरें दिल्ली की बुराड़ी इलाके में हिंसा में शामिल थे. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से इस उपद्रवियों को पहचानने की अपील की है.

गौरतलब है कि 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर रैली में शामिल लोगों को पुलिस ने बुराड़ी इलाके में रोका था. लेकिन गुस्साये उपद्रवियों ने पुलिस के जवानों पर ही हमला कर दिया था. जिसमें कई जवान घायल हुए थे. हमले के बाद पुलिस ने बुराड़ी थाने में एक एफआईआर भी दर्ज किया है. अब इसी को लेकर पुलिस ने आरोपियों की फोटो जारी की है.

पुलिस अपनी जांच के साथ- साथ आरोपियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान भी चला रही है. वहीं, पुलिस ने लोगों से भी आरोपियों की पहचानने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि लोग पुलिस की मदद करें, और आरोपियों की पहचान करें. साथ ही पिलिस ने यह भी कहा है कि पहचान बताने वाले लोगों को नाम पता गुप्त रखा जाएगा.

इधर, लाल किले में तिरंगे को उतारकर उसकी जगह दूसरा झंडा फहराने का आरोपी दीप सिद्धू का पुलिस अबतक कोई पता नहीं लगा पाई है. पुलिस ने दीप सिद्धू पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. गौरतलब है कि लालकिले में उपद्रव के बाद दीप सिद्धू फिल्मी अंदाज में फरार हो गया. और लाख कोशिश के बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा है. दीप सिद्धू कहां छिपा है पुलिस इसका पता लगाने में पूरी तरह असफल है. दीप सिद्धू की तलाश में क्राइम ब्रांच की कई टीमें पंजाब में छापेमारी कर रही हैं.

इन सबके बीच सबसे गौर करने वाली बाद यह है कि दीप सिद्धू सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो पोस्ट कर रहा है, लेकिन पुलिस उसका पता नहीं लगा पा रही है. वीडियो में दीप सिद्धू किसान नेताओं और आंदोलन को लेकर बयानबाजी कर रहा है. लेकिन पुलिस का इस मामले में यहीं कहना है कि दीप सिद्धू का फेसबुक अकाउंट कोई और ऑपरेट कर रहा है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें