13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi: महाठग सुकेश चंद्रशेखर के दावों पर सियासत तेज, BJP ने की CBI जांच की मांग, आप ने किया पलटवार

पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘‘केजरीवाल अक्सर भाजपा पर उनकी पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाते हैं. हालांकि, ये आरोप अस्पष्ट होते हैं और वह विवरण नहीं देते हैं. लेकिन चंद्रशेखर ने उन्हें दिए गए पैसे के बारे में सभी विवरण दिए हैं.

भाजपा दिल्ली इकाई ने जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर और आम आदमी पार्टी के रिश्वत देने वाले दावे की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुआ आप पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उपराज्यपाल से मुलाकात कर मांग करेगा. इसक अलावा आप के मंत्री सतेंद्र जैन को दिल्ली की जेल से उत्तर प्रदेश या हरियाणा के जेल में शिफ्ट करने की मांग की है.

चंद्रशेखर ने जेल मंत्री को दिया रिश्वत

भाजपा दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष ने कहा, दिल्ली के मंडोली जेल में बंद चंद्रशेखर ने आप नेताओं पर कई आरोप लगाते हुए तीन पत्र लिखे हैं. चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने केजरीवाल नीत सरकार में तत्कालीन जेल मंत्री जैन को जेल में अपनी सुरक्षा के लिए 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. ठग ने यह भी कहा है कि उसने राज्यसभा की एक सीट के लिए 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया. इन आरोपों के संदर्भ में सीबीआई जांच होनी चाहिए.

सांसद ने जेल को बताया भ्रष्टाचार का अड्डा

पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘‘केजरीवाल अक्सर भाजपा पर उनकी पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाते हैं. हालांकि, ये आरोप अस्पष्ट होते हैं और वह विवरण नहीं देते हैं. लेकिन चंद्रशेखर ने उन्हें दिए गए पैसे के बारे में सभी विवरण दिए हैं. इसके लिए सीबीआई जांच की आवश्यकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में तिहाड़ जेल ‘भ्रष्टाचार का अड्डा’ बन गई है, जहां सत्येंद्र जैन बंद हैं और अपने पद का ‘‘दुरुपयोग” कर रहे हैं.

Also Read: ठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों के बाद डीजी जेल संदीप गोयल का तबादला, संजय बेनीवाल को चार्ज
आप ने भाजपा पर किया पटलवार

आम आदमी पार्टी ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के दावे को खारिज किया है. आप नेताओं ने भाजपा पर पटलवार करते हुए कहा कि भाजपा गुजरात विधानसभा और दिल्ली नगर निगम चुनावों में हार के डर से चंद्रशेखर को अपने स्टार प्रचारक के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें