Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, दिल्ली सरकार ने आने वाले सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बढ़ने की आशंका को देखते हुए 1 अक्टूबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक राष्ट्रीय राजधानी में मध्यम और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक, इस वर्ष अक्टूबर से अगले 5 महीने तक राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी प्रकार के मध्यम और भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरीके से रोक रहेगी. इन वाहनों को दिल्ली के बॉर्डर पर एंट्री नहीं मिल सकेगी. दिल्ली शहर में जिन वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, उनमें सीएनजी से चलने वाले वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं. साथ ही ई-ट्रक, सब्जियां, फल, अनाज, अंडे, बर्फ, दूध और अन्य खाद्य पदार्थों जैसे आवश्यक सामान ले जाने वाले सभी ट्रक और पेट्रोलियम उत्पादों को ले जाने वाले टैंकर को भी प्रवेश की अनुमति मिलेगी.
Delhi government bans entry of medium and heavy vehicles in Delhi from October 1, 2022 to February 28, 2023, in view of the possibility of an increase in pollution in the coming winter season.
— ANI (@ANI) June 23, 2022
बता दें कि आमतौर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नवंबर या दिसंबर में ट्रकों से लेकर मिनी टेम्पो तक ऐसे वाहनों के प्रवेश पर केवल 15 से 20 दिनों के लिए प्रतिबंध रहता है. हालांकि, इस बार दिल्ली सरकार ने सर्दियां शुरू होने से 3 महीने पहले ही मध्यम और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया है. बता दें कि दिल्ली सरकार समय-समय पर प्रदूषण को कम करने के लिए कई गाइडलाइंस भी जारी करती है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE