Delhi News : दिल्ली में सितंबर में पिछले छह सालों की तुलना में डेंगू के सबसे कम मामले सामने आए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को दावा किया कि इस साल शहर में सितंबर के महीने में पिछले छह सालों की तुलना में डेंगू के सबसे कम मामले देखने को मिले हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 50 से अधिक मामले सामने आए, जिससे इस वर्ष कुल मामलों की संख्या 210 से अधिक हो गई. इस महीने 18 सितंबर तक 87 मामले सामने आए हैं जो कुल मामलों का करीब 41 फीसदी हैं. इसमें बताया गया कि महानगर में डेंगू के कारण अभी तक किसी के मौत की खबर नहीं है.
जैन ने कहा कि इस वर्ष सितंबर में अभी तक 87 मामले सामने आए हैं. पिछले वर्ष सितंबर में 188 मामले और उसके पिछले वर्ष में 190 मामले सामने आए थे. उससे पहले के वर्षों में 374 (2018), 1103 (2017), 1300 (2016) और 6775 (2015) मामले सामने आए थे.
इस साल सितंबर में अभी तक पिछले 6 साल के मुकाबले डेंगू के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं।डेंगू के खिलाफ जंग में दिल्ली की यह बहुत बड़ी जीत है।लेकिन अभी सावधानी बरतने की जरूरत है।10 हफ्ते,10 बजे,10 मिनट के लिए अपने आस-पास ठहरे हुए पानी को बदले और डेंगू की रोकथाम में सरकार का साथ दें pic.twitter.com/ex5ETJD4ZC
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) September 23, 2021
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे डेंगू रोधी अभियान में हिस्सा लें ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि उनके परिसर में डेंगू लार्वा नहीं पनपे.
Posted By : Amitabh Kumar