इसी वर्ष फरवरी में हुए दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के ठिकानों पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की. ईडी ने मार्च में ‘आप’ के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. उस पर दंगों में बड़े पैमाने पर फंडिंग का आरोप लगाया गया है. एचटी की खबर के मुताबिक, दिल्ली और नोएडा के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की.
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में पाया था कि सवा करोड़ से ज्यादा रुपये ताहिर हुसैन ने दिल्ली हिंसा के लिए इस्तेमाल किए हैं. अपनी कंपनी से पैसे निकालकर फर्जी कंपनियों में ट्रासंफर कर पैसे निकाले गए और दिल्ली हिंसा में इस्तेमाल किए गए. उस पर दंगों में बड़े पैमाने पर फंडिंग का आरोपलगाया गया है. आरोप है कि ताहिर की कई सेल कंपनियां है.आज जिन स्थानों पर छापेमारी की गई उसमें पूर्वी दिल्ली के चार स्थान शामिल हैं.
ईडी ने करीब डेढ़ महीने पहले ही पीएमएलए के तहत केस रजिस्टर किया था. दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा के वार्ड नंबर 59 के पार्षद ताहिर हुसैन पर आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का भी आरोप है. अंकित की हत्या दिल्ली हिंसा के दौरान की गयी थी, उनका शव नाले से मिला था.
गौरतलब है कि नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच संघर्ष के बाद 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, घोंडा, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार इलाकों में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे. इस हिंसा में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे. साथ ही सरकारी और निजी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा था.
Posted By: Utpal kant