नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार लगातार प्रदूषण कम करने को लेकर काम कर रही है. केजरीवाल सरकार की प्रदूषण को खत्म करने की प्रतिबद्धता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अक्तूबर-नवंबर में हवा को जहरीला होने से रोकने को लेकर अभी से कदम उठाना शुरू कर दिया है. आइये जानते हैं कि केजरीवाल सरकार क्या कदम उठा रही है.
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के पड़ोसी राज्यों को पराली जलने से रोकने के लिए पत्र लिखा है. राज्यों से कहा है कि अपने-अपने राज्यों में पराली जलने से रूकवाएं. इसके अलावा बायो डिकंपोजर का छिड़काव करवाएं, ताकि पराली को जलाने की बजाये किसान गला सकें. इससे खेत की उर्वरक क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी.
केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में थर्मल पावर प्लांट को बंद कराने के लिए याचिका लगायी है. इसमें कहा है कि दिल्ली के आसपास एनसीआर में 10 थर्मल पावर प्लांट चल रहे हैं. इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ रहा है. ऐसे में दिल्ली में प्रदूषण को खत्म करने के लिए सबसे जरूरी है कि थर्मल पावर प्लांट को बंद किया जाये. दिल्ली में मौजूद थर्मल पावर प्लांट को पहले ही बंद किया जा चुका है.
केजरीवाल सरकार की ओर से कनॉट प्लेस में स्मॉग टावर बनाया जा रहा है. हवा को साफ करने के लिए स्मॉग टावर लगानेवाला देश का दिल्ली पहला राज्य होगा. इसका निर्माण 20 करोड़ रुपये में कराया जा रहा है. स्मॉग टावर का निर्माण कार्य 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा. स्मॉग टावर हवा को साफ करने के बाद 10 मीटर की ऊंचाई पर छोड़ेगा. इसके सफल होने के बाद दिल्ली सरकार कई स्मॉग टावर बनवायेगी.