रांची-दिल्ली : दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. यह एनडीए फोल्डर में दोनों ही सीटों पर तैयारी कर रही है़ इसके लिए आजसू को मनाया जा रहा है़ भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व आश्वस्त है कि आजसू पार्टी साथ आयेगी़ भाजपा केंद्रीय नेतृत्व यह चुनाव हर हाल में मिल कर लड़ना चाहता है़ इधर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी दुमका से चुनाव लड़ने की बात खारिज कर दी है़ श्री मरांडी ने प्रभात खबर से कहा कि मैं पहले शिबू सोरेन और उनकी पत्नी को वहां से चुनाव हरा चुका हू़ं अब उनके बेटों के खिलाफ चुनाव लड़कर हराने की इच्छा नहीं है.
श्री मरांडी ने केंद्रीय नेतृत्व को भी अपना इरादा बता दिया है़ गुरुवार को भाजपा विधायक दल के नेता श्री मरांडी और प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने दिल्ली में पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव व ओम प्रकाश माथुर से मुलाकात की़ केंद्रीय नेताओं के साथ दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव की रणनीति पर विचार किया गया. भाजपा दोनों सीटों कब्जा कर आने वाले दिनों में हेमंत सोरेन सरकार के सामने
चुनौती पेश करना चाहती है़ दुमका सीट पर पार्टी की विशेष नजर होगी़ बाबूलाल मरांडी के सहारे पार्टी संताल परगना में अपनी साख लौटाना चाहती है़ चुनावी अभियान की कमान श्री मरांडी ही संभालेंगे़ इससे पूर्व बुधवार को श्री मरांडी व श्री प्रकाश ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी़
विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता की मान्यता नहीं दिये जाने को पार्टी एजेंडा बनायेगी़ आम लोगों को बताया जायेगा कि किस तरह एक संताली के साथ सरकार दोहरी नीति अपना रही है़ पार्टी के आला नेताओं के साथ श्री मरांडी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता नहीं दिये जाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई़ नेताओं का मानना था कि इस मुद्दे को लेकर जनता की अदालत में चला जाये़
दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की गयी. भाजपा दोनों सीटों पर आजसू के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर फेल है. जनता इसका जवाब उपचुनाव में देगी.
बाबूलाल मरांडी, विधायक दल के नेता
उपचुनाव की रणनीति और तैयारियों की चर्चा की गयी. हेमंत सोरेन सरकार के सात महीने में ही राज्य की जनता त्रस्त हो गयी है. उपचुनाव में भाजपा अपनी ताकत का अहसास कराकर दोनों सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगी.
दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद
Post by : Pritish Sahay