Farmers Protest In Delhi Against New Farm Laws दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को विधानसभा में उत्तर प्रदेश के किसानों से मुलाकात की. सीएम अरविंद केजरीवाल यूपी के किसानों के साथ बैठक भी कर रहे है. इस बैठक में कृषि कानूनों और किसानों से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा किए जाने की बात सामने आ रही है. इससे पहले बैठक में हिस्सा लेने के लिए किसान नेता विधानसभा पहुंचे.
Delhi: CM Arvind Kejriwal to hold a meeting with farmer leaders from Uttar Pradesh today at the Vidhan Sabha. Farm laws and other issues related to the farmers to be taken up in the meeting.
— ANI (@ANI) February 21, 2021
Ministers Kailash Gehlot & Rajendra Pal Gautam to also attend the meeting pic.twitter.com/u5nE2eaFSm
गौर हो कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 88वां दिन है. इसी बीच, उत्तर प्रदेश के मेरठ में होने जा रही महापंचायत से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के किसान नेताओं से मुलाकात को अहम माना जा रहा है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 फरवरी को होने वाली इस महापंचायत में भी हिस्सा लेने वाले हैं.
यूपी के किसानों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज बुलाई गयी बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए आप नेता संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली के सीएम 28 फरवरी को मेरठ में महापंचायत को संबोधित करेंगे. इसी सिलसिले में किसान नेताओं के साथ बैठक की गई. इस दौरान आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. उनका कहना है कि आज बैठक में मुख्य तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान शामिल हुए.
मालूम हो कि दिल्ली से सटे सीमाओं पर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत और नरेश टिकैत एक के बाद एक कई महापंचायत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि हरियाणा में राकेश टिकैत तो उत्तर प्रदेश में नरेश टिकैत महपंचायत के जरिए किसानों को एकजुट कर रहे हैं. इसके अलावा अब पूर्वांचल में भी महापंचायत की तैयारियां तेज हो गई हैं. खबरों के अनुसार बाराबंकी और बस्ती में किसानों की अगली महापंचायत होने जा रही है.
Also Read: मौजूदा रेटिंग में JNU अब भी नंबर एक विश्वविद्यालय, आंदोलनों के बावजूद अकादमिक प्रदर्शन बेहतरीन रहा : कुलाधिपति वीके सारस्वतUpload By Samir Kumar