नयी दिल्ली : मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दिल्ली एनसीआर के इलाके में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 25 अगस्त तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. आज यानि 19 अगस्त और 20 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार यहां अगले सात दिनों तक कभी कम, तो कभी ज्यादा बारिश होती रहेगी. इस बारिश की वजह से दिल्ली के कई महत्वपूर्ण सड़कों पर जाम लगा है.
#WATCH: A number of vehicles damaged in Saket area's J Block, after a side wall collapsed following incessant downpour in Delhi. pic.twitter.com/6NOQXcQXH9
— ANI (@ANI) August 19, 2020
कहीं जलजमाव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिन इलाकों में जलजमाव की वजह से परेशानी हो रही है उनमें मयूर विहार फेज-2 अंडरपास, शशि गार्डन से कोटला के रास्ते पर, सीमापुरी से दिलशाद गार्डन अंडरपास इस तरह के कई इलाके हैं जहां जलमाव से परेशानी हो रही है.
#WATCH: Severe waterlogging on Delhi-Gurugram Expressway following heavy rainfall in the area; traffic disrupted. pic.twitter.com/0WdMLeVIfC
— ANI (@ANI) August 19, 2020
मौसम विभाग के अनुसार अभी दिल्ली में कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. मौसम की वजह से दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आयी है. गर्मी से दिल्ली वालों को राहत जरूर मिली है लेकिन भारी बारिश की वजह से उनकी परेशानियां बढ़ गयी है.
Delhi: Rain lashes many parts of the national capital
— ANI (@ANI) August 19, 2020
India Meteorological Department (IMD) predicts rainfall in Delhi till 25th August
(Data source: IMD) pic.twitter.com/5hIXZQQW2v
भारी बारिश की वजह से दिल्ली के साकेत इलाके में एक दीवार गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जलभराव वाले रास्तों की जानकारी देते हुए ,उन रास्तों से गुजरने से बचने की सलाह दी है.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak