18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 और 20 अगस्त को दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- सात दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दिल्ली एनसीआर के इलाके में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 25 अगस्त तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. आज यानि 19 अगस्त और 20 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

नयी दिल्ली : मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दिल्ली एनसीआर के इलाके में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 25 अगस्त तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. आज यानि 19 अगस्त और 20 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

Undefined
19 और 20 अगस्त को दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- सात दिनों तक नहीं मिलेगी राहत 2

न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्‍सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार यहां अगले सात दिनों तक कभी कम, तो कभी ज्यादा बारिश होती रहेगी. इस बारिश की वजह से दिल्ली के कई महत्वपूर्ण सड़कों पर जाम लगा है.

कहीं जलजमाव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिन इलाकों में जलजमाव की वजह से परेशानी हो रही है उनमें मयूर विहार फेज-2 अंडरपास, शशि गार्डन से कोटला के रास्ते पर, सीमापुरी से दिलशाद गार्डन अंडरपास इस तरह के कई इलाके हैं जहां जलमाव से परेशानी हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार अभी दिल्ली में कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. मौसम की वजह से दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आयी है. गर्मी से दिल्ली वालों को राहत जरूर मिली है लेकिन भारी बारिश की वजह से उनकी परेशानियां बढ़ गयी है.

भारी बारिश की वजह से दिल्ली के साकेत इलाके में एक दीवार गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जलभराव वाले रास्तों की जानकारी देते हुए ,उन रास्तों से गुजरने से बचने की सलाह दी है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें