JNU Violent Clash : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में रामनवमी के दिन नॉनवेज खाने को लेकर जमकर बवाल हुआ था. यह बवाल अभी भी शांत होता नजर नहीं आ रहा है. दरअसल शुक्रवार सुबह एक और मामला सामने आया है जो चर्चा का विषय बन गया है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार सुबह जेएनयू के मेन गेट पर हिंदू सेना नाम के संगठन ने भगवा झंडा लगा दिया. इतना ही नहीं जेएनयू कैंपस के आसपास और उसकी दीवारों ने इस संगठन ने भगवा जेएनयू नाम के पोस्टर भी लगाने का काम किया. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया.
रामनवमी के दिन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा मचा था. मामले पर छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने आरोप लगाया था कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने छात्रों को छात्रावास में मांसाहारी भोजन खाने से रोका और ‘‘हिंसा का माहौल बनाया.” वहीं, एबीवीपी ने आरोप से इनकार किया और दावा किया कि रामनवमी पर छात्रावास में आयोजित पूजा कार्यक्रम में ‘‘वामपंथियों” ने बाधा डाली. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करने और अपने-अपने सदस्यों के घायल होने का आरोप लगाया.
Today morning it has come to notice that few flags and banners have been put on the road and adjoining areas near JNU. In view of recent incidents, these were promptly removed and suitable legal action is being taken: Delhi Police pic.twitter.com/4xZ35Za083
— ANI (@ANI) April 15, 2022
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के सैकड़ों विद्यार्थियों ने 11 अप्रैल को दिल्ली पुलिस मुख्यालय और तुगलक रोड थाने पर विरोध-प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय में हुई हिंसा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं की कथित भूमिका के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) से जुड़े थे.
Also Read: जेएनयू झड़प: रामनवमी पूजा, नॉनवेज फूड… आखिर क्यों भिड़े एबीवीपी और लेफ्ट के छात्र, जानें पूरा मामला
झड़प के बाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि 70 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर तुगलक रोड थाने और मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया. हालांकि, बाद में सभी को छोड़ दिया गया. अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि जेएनयू के कावेरी छात्रावास के मेस में रविवार को रामनवमी के अवसर पर मांसाहार भोजन परोसने को लेकर विद्यार्थियों के दो गुटों में झड़प हो गयी थी. पुलिस के अनुसार इस झड़प में 20 विद्यार्थी घायल हो गये थे. अन्य वाम संगठनों से जुड़े छात्र निकायों के सदस्यों ने भी हिंसा फैलाने और विद्यार्थियों पर भोजन संबंधी अपनी इच्छा थोपने का एबीवीपी पर आरोप लगाया है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar