19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jahangirpuri Shobha Yatra : गूंजा जय श्रीराम-जय हनुमान का नारा, हनुमान जयंती की शोभायात्रा शांतिपूर्ण संपन्न

हनुमान जयंती के मौके पर आज दिल्ली के जहांगीर पुरी में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा का नेतृत्व हिंदू वाहिनी संगठन ने किया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने शोभायात्रा के रूट को काफी सीमित कर दिया था और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी.

लाइव अपडेट

गूंजा जय हनुमान का नारा

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. शोभायात्रा में जय हनुमान और जय श्रीराम के नारे गूंजे.

अरविंद केजरीवाल पहुंचे हनुमान मंदिर

हनुमान जयंती के मौके पर पूजा अर्चना के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर पहुंचे और अपनी आस्था प्रकट की.

उत्तरप्रदेश के अयोध्या में भी हनुमान जयंती की धूम

उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से भी हनुमान जयंती मनाने की सूचना आ रही है. खासकर प्रयागराज और अयोध्या में विशेष पूजा का आयोजन किया गया है. हरिद्वार में भी हनुमान जयंती के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

अर्धसैनिक बलों की हुई है तैनाती

दीपेंद्र पाठक ( विशेष पुलिस आयुक्त, दिल्ली पुलिस कानून और व्यवस्था) ने कहा कि हनुमान जयंती पर शहर भर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. कानून व्यवस्था को लेकर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है.

श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर

दिल्ली के नंदनगरी इलाके में बजरंग दल की ओर से हनुमान जयंती के मौके पर जुलूस निकाला गया. जुलूस में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है और लोग महावीर पताका के साथ नजर आ रहे हैं.

जुलूस के दौरान नहीं हुई है कोई अप्रिय घटना

जितेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी नॉर्थ वेस्ट, जहांगीरपुरी ने बताया कि शोभायात्रा के लिए सुरक्षा बलों की रणनीतिक तरीके से तैनाती की गयी. उन्होंने बताया कि पहले के जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना अबतक नहीं हुई है.

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. जहांगीरपुरी में पिछले साल सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, उसी को देखते हुए यह तैयारी की गयी है.

हिंदू वाहिनी ने निकाली शोभायात्रा

हनुमान जयंती के मौके पर आज दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा निकाली जा रही है. शोभायात्रा का नेतृत्व हिंदू वाहिनी संगठन कर रही है. प्रशासन ने शोभायात्रा के रूट को काफी सीमित कर दिया है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

पिछले साल भड़की थी हिंसा

ज्ञात हो कि जहांगीरपुरी में पिछले साल शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हो गयी थी जिसकी वजह से आठ पुलिसकर्मी सहित एक व्यक्ति घायल हो गया थे. यही वजह है कि प्रशासन ने इस वर्ष शोभायात्रा के आयोजन की विशेष तैयारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें