9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगस्टर वाले सेल में रखा गया है मनीष सिसोदिया को ? जेल में आखिर कैसे रह रहे हैं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री

सिसोदिया को जेल में अन्य कैदियों के साथ रखा जा रहा है और उन्हें 'विपश्यना' प्रकोष्ठ देने से इनकार कर दिया गया. जेल अधिकारियों ने अपनी प्रतिक्रिया में एक बयान जारी कर जानें क्या कहा

जेल में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया किस हाल में हैं ? इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के आरोपों को ‘निराधार’ बताते हुए दिल्ली जेल अधिकारियों ने कहा है सिसोदिया को तिहाड़ की केंद्रीय जेल संख्या एक के वार्ड में रखा गया है, जहां कैदियों की न्यूनतम संख्या है और कोई गैंगस्टर नहीं है. ‘आप’ के सांसद संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज के बयानों के बाद जेल प्रशासन ने यह प्रतिक्रिया जारी की.

आपको बता दें कि विधायक सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में अन्य कैदियों के साथ रखा जा रहा है और उन्हें ‘विपश्यना’ प्रकोष्ठ देने से इनकार कर दिया गया. जेल अधिकारियों ने अपनी प्रतिक्रिया में एक बयान जारी कर कहा कि मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अलग वार्ड में रखा गया है. उन्होंने कहा कि “वार्ड में कैदियों की न्यूनतम संख्या है जो गैंगस्टर नहीं हैं और जेल के अंदर उनका आचरण अच्छा रहा है. जेल अधिकारियों के अनुसार, एक अलग प्रकोष्ठ उनके लिए बिना किसी परेशानी के ध्यान करने या ऐसी अन्य गतिविधियों को करने को संभव बनाता है.

तिहाड़ जेल में वरिष्ठ नागरिकों वाली कोठरी में रखा गया

आपको बता दें कि दिल्ली के आबकारी घोटाले के आरोपी पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में वरिष्ठ नागरिकों वाली कोठरी में रखा गया है और जेल नियमावली के अनुसार अन्य कैदी की भांति उन्हें मूलभूत चीजें उपलब्ध करा दी गयी है और खाना दिया जा रहा है. जेल अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गयी है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया को सोमवार को यहां इस जेल में लाया गया था. उससे कुछ ही देर पहले सीबीआई की एक अदालत ने उन्हें इस मामले में 14 दिनों के लिए 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

सिसोदिया को कुछ अतिरिक्त कपड़े भी मिले

सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि सिसोदिया अपने साथ भगवद्गीता की एक प्रति लेकर आये हैं. उसका कहना है कि जिन अन्य चीजों की अदालत ने अनुमति दी है, वे अभी सिसोदिया के घर से नहीं आयी हैं, हालांकि मंगलवार को उन्हें कुछ अतिरिक्त कपड़े भी मिले.

Also Read: मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल? मनोज तिवारी का AAP पर पलटवार
क्या मिला खाना

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को जेल नियमावली के अनुसार उन्हें कंबल, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश आदि दिये गये तथा खाने में उन्हें चावल, रोटी, दाल एवं अन्य चीजें दी गयीं. अधिकारियों ने कहा कि हर जेल में एक पुस्तकालय होता है और हर कैदी उसका सदस्य होता है. उनका कहना था कि जो कोई पुस्तक लेना चाहता है वह उसे वहां से ले सकता है. अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया को उनकी कोठरी में भेजे जाने से पहले उनका मेडिकल परीक्षण किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें