Pollution News : दिल्ली में प्रदूषण की समस्या खत्म ही नहीं हो रही है. आज यानी गुरुवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. हालांकि बीते कुछ दिनों की अपेक्षा दिल्ली में प्रदूषण बेहद खराब से ऊपर आया है. दिल्ली केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 295 दर्ज किया गया.
गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. दरअसल, दिल्ली के आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश के साथ-साथ पंजाब में पराली जलाने के मामलों में भारी कमी आने के बाद दिल्ली में प्रदूषण की मार में थोड़ी कमी आयी है. बता दें बुधवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड की गयी.
स्काईमेट वेदर ने कहा है कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए तेज बारिश और तेज की जरूरत होती है. भारी बारिश प्रदूषकों के स्तर को कम कर देती है. वहीं मध्यम से तेज हवा आमतौर पर प्रदूषकों का बिखराव कर देती है इससे प्रदूषण से राहत मिलती है. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल इस कदर बढ़ गया था कि दिल्ली सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया था.
बता दें, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 और 100 के बीच के एक्यूआई को संतोषजनक, 101 और 200 के बीते के एक्यूआई मध्यम माना जाता है. 201 और 300 के एक्यूआई को खराब श्रेणी का. वहीं, 301 से 400 के बीत के एक्यूआई को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को गंभीर माना जाता है.
भाषा इनपुट के साभार