19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला गया नाम, अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा

Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है. अब मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है. साथ ही बता दें कि पब्लिक के लिए यह उद्यान 31 जनवरी से 8 मार्च तक खुलेगा. साथ ही आम जनता के लिए सोमवार को छोड़कर हर दिन खुला रहेगा.

Rashtrapati Bhavan Mughal Garden: केंद्र सरकार ने शनिवार को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘अमृत महोत्सव’ की थीम को ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है. अमृत उद्यान का उद्घाटन 29 जनवरी रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा.

पब्लिक के लिए 31 जनवरी से 8 मार्च तक खुलेगा यह उद्यान

साथ ही बता दें कि पब्लिक के लिए यह उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुलेगा. अमृत उद्यान का उद्घाटन 29 जनवरी रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा और 31 जनवरी से 26 मार्च तक दो महीने के लिए जनता के लिए खुला रहेगा. आमतौर पर, उद्यान एक महीने के लिए जनता के दर्शन के लिए खुला रहता है – फरवरी से मार्च – जब फूल पूरी तरह खिल चुके होते हैं. नविका गुप्ता ने कहा कि दो महीने की खिड़की के अलावा जो जनता के देखने के लिए उपलब्ध कराई गई है, सरकार ने बगीचे को विशेष समूहों, जैसे कि किसानों और अलग-अलग विकलांगों द्वारा देखने के लिए खुला रखने की भी योजना बनाई है.

Undefined
Mughal garden: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला गया नाम, अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा 2
Also Read: Amit Shah: वर्ष 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिए राष्ट्र निर्माण में साथ दें, कर्नाटक में शाह

होली के अवसर पर आम लोगों के लिए बंद रहेगा अमृत उद्यान

राष्ट्रपति भवन की प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए मीडिया को संबोधित किया. साथ ही यह भी जानकारी दी गयी है कि यह उद्यान आम जनता के लिए सोमवार को छोड़कर हर दिन खुला रहेगा. साथ ही जानकारी यह भी मिल रही है कि यह उद्यान होली के अवसर पर आम लोगों के लिए बंद रहेगा. साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने कहा, “स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के समारोह के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर, भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन उद्यान को अमृत उद्यान के रूप में एक सामान्य नाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें