श्रद्धा मर्डर केस: श्रद्धा वलकर मर्डर केस में दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस हिरासत अवधि चार दिन और बढ़ा दी है. मंगलवार को अदालत ने आरोपी की हिरासत अवधि बढ़ाने के साथ-साथ उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की भी इजाजत दे दी है. आरोपी आफताब की हिरासत अवधि आज खत्म हो रही थी.
आज खत्म हो रही थी रिमांड अवधि: गौरतलब है कि आरोपी को 5 दिनों की पुलिस हिरासत मिली थी. जो आज यानी मंगलवार को खत्म हो रही थी. वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी जांच पूरी नहीं हुई है. ऐसे में पुलिस ने आरोपी पूनावाला की हिरासत अवधि बढ़ाए जाने की मांग की थी. पुलिस का कहना है कि उनकी मांग के आधार पर कोर्ट ने आरोपी की हिरासत अवधि चार दिन और बढ़ा दी है.
हत्या को लेकर आरोपी के वकील की दलील: श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब के वकील का कहना है कि आरोपी ने क्षणिक आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया. आरोपी के वकील ने यह भी कहा कि वो पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है. हालांकि आरोपी को उन जगहों की पहचान करने में काफी मुश्किल हो रही है उन जगहों की पहचान करने में जहां पर उसने श्रद्धा के अंगों को फेंका था.
इन जगहों पर होगी श्रद्धा के अंगों की तलाश: बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि आरोपी आफताब को अंगों की तलाश के लिए महरौली और मैदान गढ़ी स्थित दो तालाबों में ले जाया जाएगा. आफताब ने एक तालाब का चित्र भी मुहैया कराया है जहां पर उसने कथित तौर पर श्रद्धा के अंगों को फेंका था.
क्या है मामला: लिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिसने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वलकर की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर विभिन्न जगहों पर फेंक दिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी आफताब को दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके से गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी आफताब ने पहले श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की उसके बाद उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए. आफताब ने शव के टुकड़ों को घर में करीब तीन सप्ताह तक रखा था.
भाषा इनपुट के साथ