24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्‍ली सरकार के विज्ञापन में सिक्किम को बताया गया पड़ोसी देश, सीनियर अधिकारी सस्पेंड

दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के एक विज्ञापन से आज बड़ा बवाल हो गया. दिल्‍ली सरकार की ओर से जारी विज्ञापन में सिक्किम को भारत से अलग बता दिया गया था. हालांकि जब मामला सामने आया तो आनन-फानन में उस विज्ञापन को हटाया गया और संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की गयी. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर इसके लिए खेद जताया.

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के एक विज्ञापन से आज बड़ा बवाल हो गया. दिल्‍ली सरकार की ओर से जारी विज्ञापन में सिक्किम को भारत से अलग बता दिया गया था. हालांकि जब मामला सामने आया तो आनन-फानन में उस विज्ञापन को हटाया गया और संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की गयी. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर इसके लिए खेद जताया.

Also Read: पटना के सेंट जेवियर्स का छात्र पहुंचा वर्ल्ड बैंक, मिली बड़ी जिम्मेदारी, …जानें कौन है?
अरविंद केजरीवाल ने बताया सिक्किम को भारत का अभिन्‍न

आपत्तिजनक विज्ञापन का मामला जब दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंचा जो उन्‍हें फौरन कार्रवाई की और खेद जताया. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, सिक्किम भारत का अभिन्न अंग है. ऐसी त्रुटियों को भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. विज्ञापन वापस ले लिया गया और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई.


Also Read: Indian Railways/IRCTC News Updates : प्रवासी श्रमिकों के लिए अगले 10 दिन तक चलायी जाएंगी 2600 ट्रेन, 36 लाख यात्री कर सकेंगे यात्रा
दिल्‍ली के एलजी ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया

विज्ञापन मामला जब उपराज्‍यपाल तक पहुंचा तब इस मुद्दे पर कार्रवाई हुई और सिविल डिफेंस के एक सीनियर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया. LG अनिल बैजल ने बताया आपत्तिजनक विज्ञापन देने के आरोप में सिविल डिफेंस के एक सीनियर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है और सिविल डिफेंस डायरेक्टरेट को इस विज्ञापन को तत्काल वापस लेने का आदेश दिया गया है.


Also Read: CoronaCrisis: लॉकडाउन के 60 दिन पूरे, कोरोना के खिलाफ जंग में कितने कामयाब हम

क्‍या है विज्ञापन मामला

बताया जा रहा है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से सिविल डिफेंस के सदस्यों की भर्ती के लिए अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था. इस विज्ञापन में आवेदन के लिए पात्रता के कॉलम में लिखा गया कि भारत का नागरिक हो या नेपाल, भूटान या सिक्किम की प्रजा हो. देश और दुनिया से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Coronavirus lockdown : भारत में 4 करोड़ प्रवासी मजदूर, अब तक 75 लाख लौट चुके हैं अपने घर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें