Delhi Weather Updates : दिल्ली में प्रदूषण की मार लोग झेल रहे हैं. हालांकि दिल्ली में रात में अनुकूल गति से हवा चलने, आसपास के राज्यों में छिटपुट बारिश होने और पराली जलाने के मामलों में भारी गिरावट के बाद थोड़ी राहत मिली है. देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड की गयी. मौसम पर नजर डालें तो पानीपत, गन्नौर (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, नंदगांव, इगलास, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, जलेसर, सादाबाद (यूपी) के अलग-अलग इलाकों में और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पर्यावरण निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के प्रमुख वी. के. सोनी ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों जैसे अलवर, भिवाड़ी और रेवाड़ी और हरियाणा के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव नजर आया जिसकी वजह से हल्की-फुल्की बारिश हुई. इसका असर उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि आस-पास के क्षेत्रों इन बारिश से दिल्ली में प्रदूषण कम हो गया है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दो तरह के मौसम के कारक की जरूरत होती हैं. पहला भारी बारिश जो प्रदूषकों को धोने में मददगार साबित होती है. वहीं दूसरा मध्यम से तेज हवा जो आमतौर पर प्रदूषकों का बिखराव करतीं हैं और प्रदूषण से राहत देती है.
Also Read: Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर, हर 5 में से 4 परिवार हो रहे बीमार
राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश से मौसम बदल गया है. मौसम में आए इस बदलाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. बूंदी में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस व संगरिया में 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार गंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने व शेष सभी भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना नजर आ रही है. 10-11 नवंबर से तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
इन दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है जिससे हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रोहतांग और लाहौल स्पीति की ऊंची पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी हुई. जम्मू-कश्मीर की पहाड़ियों में भी बर्फबारी जारी है.