19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमसीडी चुनाव 2022: दिल्ली में शराब की बिक्री पर पाबंदी, स्कूलों में छुट्टी, मतदान से पहले ये हुआ बदलाव

MCD Election 2022 : दिल्ली सरकार ने सभी स्कूल शनिवार और सोमवार को बंद रखने का फैसला किया है. चार दिसंबर को मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी. तीन दिन के लिए शराब बिक्री पर पाबंदी. जानें मतदान से पहले ये खास बात

MCD Election 2022 : दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए रविवार को मतदान होना है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी जो शाम 5.30 तक चलेगी. दिल्ली नगर निगम के तीन अलग-अलग जोन को मर्ज करने के बाद इस बार चुनाव अब 250 सीटों पर हो रहा है. चुनाव में 1336 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव का असर कई चीजों पर नजर आने वाला है.

स्कूल तीन और पांच दिसंबर को बंद रहेंगे

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव की तैयारियों के लिए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूल शनिवार और सोमवार को बंद रखने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि शिक्षा निदेशालय के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सूचित किया जाता है कि एमसीडी चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर तीन दिसंबर (शनिवार) को स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा. सर्कुलर में कहा गया है कि लगभग 90 प्रतिशत स्कूल कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे, इसलिए सभी एमसीडी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पांच दिसंबर को भी विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया जाता है.

Also Read: MCD Election 2022: थम गया प्रचार का शोर, अब 4 दिसंबर को मतदाता करेंगे 1349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
सुबह तड़के चार बजे से शुरू होंगी ट्रेन सेवाएं

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिये होने वाले मतदान के दिन चार दिसंबर को मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस बाबत एक बयान जारी किया है, और कहा है कि चार दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव के दिन दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी. सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर 30-30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेंगी. सुबह छह बजे के बाद रविवार की सामान्य समय सारिणी के अनुसार ट्रेन चलेंगी.

शराब बिक्री पर पाबंदी

एमसीडी चुनाव को लेकर तीन दिन के लिए शराब बिक्री पर पाबंदी लगा दी गयी है. दिल्ली आबकारी विभाग ने इसकी घोषणा की है. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के चुनाव के लिए रविवार को मतदान होना है. मतगणना सात दिसंबर को की जाएगी. आबकारी विभाग ने घोषणा की कि सात दिसंबर भी ड्राई डे के तौर पर मनाया जाएगा.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें