13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में बनेगा 100 बेड का तीर्थयात्री हॉस्पिटल, 34.25 करोड़ रुपये होंगे खर्च

भवन निर्माण के तहत फिलहाल देवघर में 100 बेड की बिल्डिंग निर्माण, जिसे भविष्य में 300 बेड तक पांच तल्ला तक किया जाएगा. यह अस्पताल बाबाधाम आए श्रद्धालुओं को बेहतर मेडिकल सुविधा प्रदान करने में मदद करेगा.

देवघर पुराना सदर अस्पताल परिसर को बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा व सड़क दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज के लिए 100 बेड का तीर्थयात्री अस्पताल ट्रामा सेंटर बनाने की योजना तैयार की गयी है. सिविल सर्जन ने जिला योजना समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त को भेजे गये प्रस्ताव में कार्यों की सूची तथा ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर के साथ अन्य निर्माण का नक्शा बनाकर सौंपा है, ताकि पुराना सदर अस्पताल को पुराना सदर अस्पताल परिसर में अरबन हेल्थ कार्यक्रम के तहत (तीर्थयात्री अस्पताल ) का निर्माण हो सके. इसके अलावा सिविल सर्जन ने उक्त अस्पताल का 100 बेड के अनुरूप आइपीएचएस मानक के अनुसार भवन, मशीन उपकरण, मानव बल की आवश्यकता का आकलन करते हुए अस्पताल का संचालन पर आने वाले खर्च को लेकर प्राक्कलन तैयार कर भेजा गया है. .


पुराने सदर अस्पताल में बनेगा भवन

भवन निर्माण के तहत फिलहाल देवघर में 100 बेड की बिल्डिंग निर्माण, जिसे भविष्य में 300 बेड तक पांच तल्ला तक किया जा सके, इसके तहत भवन निर्माण, लिफ्ट, बिजली, पानी, अग्निशमन, वातानूकुलन समेत अन्य में प्रथम तले के लिए 18,87,76,500, तथा दूसरे तल्ले के लिए 15,37,88,800 रुपये दोनों मिलाकर 34,25,65,300 का प्राक्कलन तैयार किया गया है. पुराने भवन को तोड़ने व मलबा निस्तारण भवन निर्माण विभाग के प्राक्कलन तैयार किया गया है. मशीन व उपकरण के लिए अनुमानित राशि 7,49,83,860 का प्राक्कलन तैयार किया गया है. इसके अलावा प्रत्येक साल करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये भोजन, पथ, दवा, लॉन्ड्री, सफाई, पर्यावरण, मेडिकल समेत अन्य खर्च के लिए. मानव बल के लिए 10,77,38,026 रुपये वर्तमान वेतन एवं भत्ता के अनुसार प्रत्येक वर्ष. साथ ही संलग्न ट्रामा सेंटर, मानव बल से ट्रामा सेंटर का संचालन के लिए अतिरिक्तएक करोड़ राशि की आवश्यकता उपकरण, उपस्कर आदि के लिए प्राक्कलन तैयार कर भेजा गया है

Also Read: देवघर : एम्स जाने वाली सड़क समेत तीन पथों का होगा कायाकल्प, पीडब्ल्यूडी ने दी मंजूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें