Deoghar news: देवघर जिले के 21 स्कूलों के आइसीटी लैब में रखे सवा करोड़ के कंप्यूटर छह माह से धूल फांक रहे हैं. इससे बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा नहीं मिल पा रही है. इस पर विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दरअसल, इन 21 स्कूलों का आइसीटी लैब वर्ष 2017 में स्थापित हुआ था और हरेक लैब में 11 कंप्यूटर सेट लगाये गये थे. इस अनुसार कुल 21 स्कूलों में 221 कंप्यूटर सेट लगे हैं. अप्रैल माह से ही आइसीटी लैब में ताला लटका हुआ है.
झारखंड सरकार के साथ आइसीटी लैब संचालित कराने के लिए एमओयू की गयी कंपनी के इंस्ट्रक्टर स्कूलों में छठी से 12वीं के विद्यार्थियों को कंप्यूटर की शिक्षा देते थे. पांच वर्ष पूरा होने के बाद कंपनी का एमओयू अप्रैल 2022 में समाप्त हो गया और हरेक आइसीटी लैब के 11 कंप्यूटर सहित वेब कैम, स्कैनर, प्रिंटर व अन्य उपकरण स्कूलों को हैंडओवर कर दिया गया. साथ ही कंपनी के इंस्ट्रक्टर का स्वत: अनुबंध समाप्त हो गया. अब देवघर जिले के 21 स्कूलों के आइसीटी लैब में अप्रैल माह से ही ताला लटक गया है. अगर स्कूलों का आइसीटी लैब चालू रहता तो विद्यार्थियों को कंप्यूटर की शिक्षा मिलती. साथ ही स्कूलों में स्मार्ट क्लास भी चलता. दूसरी ओर इसमें कार्यरत करीब 42 इंस्ट्रक्टर बेरोजगार हो चुके हैं. इसके अलावा वर्ष 2017-18 व 2018-19 सत्र में भी स्थापित तीन स्कूलों अपग्रेड हाईस्कूल धमनी, केजीबीवी करौं व सारठ में इंस्ट्रक्टर के अभाव में आइसीटी लैब बंद है.
राज्य के 13 जिलों में कक्षा छह से 12 तक के स्कूलों में बूट मॉडल पर आइसीटी योजना के तहत कंप्यूटर लैब स्थापित किये गये थे.
Also Read: झारखंड में खुलेगा डिजिटल व अजीम प्रेमजी विवि, जानें इसका उद्देश्य और कौन कौन से पाठ्यक्रम होंगे संचालित
इन कंप्यूटर लैब में स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड की ओर से अनुबंध के तहत शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी. राज्य शिक्षा परियोजना और स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के बीच हुए करार के तहत यहां पांच सालों के लिए कंप्यूटर की पढ़ाई करायी जा रही थी. बीते 14 अप्रैल को यह करार समाप्त हो गया. राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी के निर्देश पर जिन स्कूलों में लैब स्थापित किये गये हैं, उन्हें चालू हालत में संबंधित स्कूल को सौंप दिया गया. लैब संचालित करने वाली कंपनी ने संबंधित स्कूल के प्राचार्य को निर्धारित फॉर्मेट में हैंडओवर कर दिया. इसके बाद से कंप्यूटर के शिक्षक नहीं होने से कंप्यूटर बंद पड़े हैं.
-
केजीबीवी देवघर
-
शशिभूषण राय हाईस्कूल सिमरा
-
अपग्रेड हाईस्कूल घोरलास
-
अपग्रेड हाईस्कूल बलनाडीह
-
अपग्रेड हाईस्कूल मचनाटील्हा
-
केजीबीवी देवीपुर
-
अपग्रेड हाईस्कूल बसकूपी
-
अपग्रेड हाईस्कूल नारायणपुर उर्दू
-
केजीबीवी मधुपुर
-
अपग्रेड हाईस्कूल जगदीशपुर
-
अपग्रेड हाईस्कूल चेतनारी उर्दू
-
केजीबीवी मोहनपुर
-
अपग्रेड हाईस्कूल महेशमारा
-
केजीबीवी पालोजोरी
-
प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल पालोजोरी
-
अनारकली प्लस-2 स्कूल पालोजोरी
-
अपग्रेड हाईस्कूल पथरड्डा
-
केजीबीवी सारवां
-
अपग्रेड हाईस्कूल तिलकपुर
-
अपग्रेड हाईस्कूल चांदडीह
-
जीएस हाईस्कूल देवघर
-
मातृमंदिर गर्ल्स हाईस्कूल देवघर
-
आरएल सर्राफ हाईस्कूल देवघर
-
जसीडीह हाईस्कूल
-
प्लस-2 स्कूल कोयरीडीह
-
आरमित्रा प्लस-2 स्कूल देवघर
-
राममंदिर हाईस्कूल देवघर
-
अपग्रेड हाईस्कूल केंदुआ देवीपुर
-
अपग्रेड हाईस्कूल सिरसा करौं
-
एमएलजी हाईस्कूल मधुपुर
-
श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाईस्कूल मधुपुर
-
आंची देवी सर्राफ गर्ल्स स्कूल मधुपुर
-
आरएन शाही प्लस-2 स्कूल गोविंदपुर
-
चूल्हिया हाईस्कूल
-
मोहनानंद हाईस्कूल तपोवन
-
बीएलएस प्लस-2 स्कूल रिखिया
-
जीएन सिंह प्लस-2 स्कूल कुकराहा
-
आरबीजेपीएस प्लस-2 स्कूल बभनगामा
-
नलिनी पत्रिका हाईस्कूल बंदाजोरी
-
प्लस-2 स्कूल सारवां