20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : श्रावणी व भादो मेले में टोल टैक्स वसूलने पर होगी कड़ी कार्रवाई, नगर आयुक्त ने दिया निर्देश

श्रावणी मेले में वाहनों के प्रवेश पर टोल टैक्स की शुल्क वसूली पर रोक लगा दी गयी है, इसके बावजूद जसीडीह ओवर ब्रिज के निकट बिहार से आने वाले वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूलने की शिकायत मिली जिसे गंभीरता से लेते हुएसभी टोल टैक्स शिविरों में जाकर चेतावनी देने का निर्देश दिया गया है.

देवघर शहरी क्षेत्र में श्रावणी मेले में वाहनों के प्रवेश पर टोल टैक्स की शुल्क वसूली पर रोक लगा दी गयी है, इसके बावजूद जसीडीह ओवर ब्रिज के निकट कुछ युवकों द्वारा रात्रि में बिहार से आने वाले वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूलने की मौखिक शिकायत नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल को मिली है. इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने टैक्स दारोगा जय शंकर साह को बुला कर सभी टोल टैक्स शिविरों में जाकर चेतावनी देने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने कहा कि, प्रवेश शुल्क वसूली की बात सच निकलने पर दोष व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, टैक्स दारोगा जय शंकर साह ने कहा कि, तीन जुलाई को लिखित आदेश की कॉपी संवेदक को दी गयी है. चार जुलाई को वह खुद सभी टोल टैक्स के शिविर गये, जहां कोई नहीं था. उन्होंने बताया कि, टोल टैक्स वसूली के लिए सुजीत कुमार ने बंदोबस्ती अपने नाम की थी. उन्हें श्रावणी मेला व भादो मेला 2023 में निगम क्षेत्र में वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूली बंद रखने का आदेश है. इसके लिए तीन जुलाई को लिखित आदेश जारी किया गया है. आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी.

नगर आयुक्त ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर दिया दिशा-निर्देश

नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने अपनी टीम के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. श्री लाल निगम कार्यालय से निकल कर सर्वप्रथम जलसार चिल्ड्रेन पार्क, तिवारी चौक, विलियम्स टाउन बीएड कॉलेज परिसर, देवघर कॉलेज, बिजली पासी चौक, खिजुरिया मोड़, बाघमारा स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा होते हुए निगम कार्यालय लौटे. इस दौरान रास्ते के जोनल कार्यालय गये. वहां संबंधित प्रभारी से मिल कर सफाई, पानी, रोशनी की अद्यतन जानकारी ली. भ्रमण के दौरान सिटी मैनेजर सुधांशु शेखर, मृणाल कुमार, मनीष तिवारी, सफाई एजेंसी लॉर्ड शिवा के राज शेखर, सफाई एजेंसी के डायनैमिक के विनय कुमार, सहायक अभियंता वैदेही शरण, वार्ड जमादार मनीष भारद्वाज आदि मौजूद थे.

Also Read: देवघर : लेजर शो से दिखेगा बैद्यनाथ मंदिर का इतिहास, शीघ्रदर्शनम का सुबह पांच बजे खुला काउंटर

बाबा मंदिर के निकास द्वार पर रहेंगे सीआरपीएफ के जवान

श्रावणी मेले में रविवार, सोमवार और मंगलवार को अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना को देखते हुए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों के साथ गोपनीय शाखा में बैठक की. उन्होंने अधिकारियों व दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले के दौरान रवि, सोम व मंगल को विशेष सावधानी बरतें और सभी 24*7 एक्टिव रहें. उन्होंने निर्देश दिया कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर के निकास द्वार में सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. डीसी ने कहा कि भयमुक्त होकर कांवरियें बाबाधाम आयें, उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, महिला बटालियन, झारखंड जगुआर सहित अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती है. भीड़ भाड़ वाले इलाके में जैसे बाबा मंदिर, शिवगंगा सरोवर में सुरक्षा का खास खयाल रखें. उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को शिवगंगा सरोवर, शिवराम झा चौक, बाबा मंदिर में मुस्तैद रहने को कहा और कमांडेंट से कहा कि एक भ्रमणशील टीम को रूट लाइन में एक्टिव रखें.

रूट लाइन की व्यवस्था को मजबूत रखें

डीसी ने कहा कि रूटलाइन की सारी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहें और कमियों को दूर कर व्यवस्था मजबूत करें. उन्होंने रूटलाइन में पड़ने वाले सभी विद्युत पोलों की रैपिंग करने के अलावा शिवराम झा चौक से क्यू कॉम्प्लेक्स एवं बीएन झा पथ से शिवगंगा तक कारपेट बिछाने का निर्देश दिये. कांवरियां पथ में पड़ने वाले अध्यात्मिक भवन की व्यवस्था व वहां कम दर पर लंगर की व्यवस्था शुरू करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही मेला क्षेत्र में सभी 31 सूचना केंद्रों को एक्टिव मोड में 24 घंटे कार्य करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें