14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर DC को अमित शाह ने दिया एक्सीलेंस गवर्नेंस अवार्ड, देश के सर्वश्रेष्ठ DM की सूची में हुए शामिल

देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने अक बार फिर झारखंड को गौरवान्वित किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंजूनाथ भजंत्री को एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड से नवाजा है.

Deoghar News: देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को नयी दिल्ली में मंगलवार को एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड (Excellence in Governance Award) से नवाजा गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने यह अवार्ड इंडियन एक्सप्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया. भजंत्री को यह अवार्ड एमएसएमइ केटेगरी में मिला है. ”देवघर मार्ट” के जरिए लघु व कुटीर उद्यमियों को इंटरनेशनल मार्केट से जोड़ने की दिशा में किये गये काम के लिए श्री भजंत्री को उपरोक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सम्मान समारोह में देवघर मार्ट पर एक लघु फिल्म भी दिखायी गयी.

अवार्ड मिलने के बाद डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इसका श्रेय झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव, राज्य सरकार, वरीय अधिकारियों, देवघर के वासियों सहित इस अभियान से जुड़े लोगों को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जब हमारे प्रयासों से आम लोग लाभान्वित होते हैं, और देवघर के पेड़ा जैसी चीजों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल पाती है, तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपल्बधि है.

कौन है मंजूनाथ भजंत्री

आईआईटी-बॉम्बे से बी.टेक स्नातक और एक ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले, मंजूनाथ भजंत्री झारखंड कैडर के 2011-बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें 2020 के अंत में झारखंड में सेवा करने के लिए लौटने से पहले मोदी सरकार के तहत, राज्य मंत्री, रेल के निजी सचिव और नीति आयोग के उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्त किया गया था.

Also Read: देवघर लक्ष्मी यादव हत्याकांड में आरोपी को पुलिस जल्द लेगी रिमांड पर, कई थानों में है मामला दर्ज

मंजूनाथ भजंत्री को देवघर की आम जनता का डीसी माना जाता है. जिले के गरीब, असहाय और वंचित तबके के लिये सदैव उपल्बध का समर्थन मिलता है. वहीं, पिछले साल हुये देवघर में रोपवे हादसे के दौरान, इनके इंतजाम की वजह से कई लोगों की जान बची थी. जिसके बाद पीएम मोदी ने भी लाइव टीवी पर इनकी कार्यशैली को सराहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें