14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर श्रावणी मेला में एंटी क्राइम चेकिंग, पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार

देवघर श्रावणी मेला में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस चेकिंग दौरान दो युवक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किए गए. गिरफ्तार दोनों युवक कुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. साथ ही दोनों के आपराधिक इतिहास भी रहे हैं.

Deoghar News: देवघर नगर थाना क्षेत्र के श्रावणी मेला क्षेत्र में बनाये गये अस्थायी ओपी-12 के अंतर्गत आध्यात्मिक केंद्र बरमसिया-सरकार भवन रोड में चलाये गये चेकिंग अभियान में पुलिस ने एक देशी पिस्टल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. इनलोगों के पास से पुलिस टीम ने तीन एटीएम कार्ड, दो मोबाइल व नकद 3700 रुपये भी बरामद किया है. पिस्टल सहित सभी सामान एक छोटे बैग में भरकर आरोपितों ने रखा था. यह जानकारी अस्थायी ओपी-12 के प्रभारी डीएसपी प्रदीप कुमार ने दी.

दोनों का रहा आपराधिक इतिहास

प्रभारी डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि गिरफ्तार आराेपितों में हर्ष राज सिन्हा व पवन कुमार यादव शामिल है. दोनों कुंडा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. मौके पर मौजूद नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों का पूर्व से आपराधिक इतिहास है. इसके सत्यापन के लिए कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को बुलाया गया है. मामले को लेकर नगर थाने में एसआइ विजय कुमार किडो की शिकायत पर दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. फिलहाल दोनों आरोपितों से नगर थाने की पुलिस पूछताछ में जुटी है.

तलाशी में ये सामान हुए बरामद

जानकारी के मुताबिक, द्वितीय पाली में आध्यात्मिक केंद्र बरमसिया-सरकार भवन रोड में चतरा जिला बल के एसआई विजय कुमार किडो एसपी सुभाष चंद्र जाट के आदेश पर एंटी क्राइम चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान हरियाणा नंबर की एक प्लेटिना (एचआर 06 क्यू 9825) बाइक पर सवार दो युवक एक हैंड बैग लटकाये जा रहे थे. उन दोनों को रोककर बैग की तलाशी ली गयी, जिसमें बिना मैगजीन का एक देशी पिस्टल, तीन एटीएम कार्ड, दो मोबाइल व नकद 3700 रुपये बरामद हुआ. जिसके बाद दोनों आरोपियों को जब्त सामान के साथ ओपी-12 में लाया गया. इस बीच मामले की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह व एसआइ अविनाश गौतम भी वहां पहुंचे.

लगातार चलाया जा रहा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान

बताया गया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एसपी के निर्देश पर लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि श्रावणी मेला के दौरान देवघर में विधि व्यवस्था का खास ख्याल रखा जा रहा है. देवघर नगर थाने की विशेष टीम ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की. इस दौरान बाबा परिहस्त गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से तीन पिस्तौल सहित आठ गोली, तीन मैगजीन व पांच मोबाइल बरामद किये गये.

बीते सप्ताह श्रावणी मेला में हुई थी फायरिंग

हालांकि, कड़े सुरक्षा इंतजाम के बावजूद अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.  श्रावणी मेला को लेकर देवघर में पदाधिकारी सहित करीब 10 हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं, फिर भी अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि बीते सप्ताह भीड़भाड़ वाले शिवगंगा से सटे शयनशाला गली में खुलेआम हवाई फायरिंग कर आराम से निकल गए. इतना ही नहीं करीब 15 मिनट तक शयनशाला के समीप अवैध ऑटो पड़ाव में दो बाइक से पहुंचे छह अपराधिक किस्म के युवकों ने उत्पात मचाया. उस दौरान रोहन कुंजिलवार नाम के एक युवक के साथ युवकों ने मारपीट भी की. इसके बाद वे लोग दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग कर चलते बने. घटना के बाद से पुलिस प्रशासन ओर सतर्क हो गया है.

Also Read: देवघर के श्रावणी मेला में अपराधियों ने की हवाई फायरिंग, लोगों में दहशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें